भयंकर गर्मी और लू की मार झेल रहे राज्यों के लिए खुशखबरी है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक की मानें तो देश के कुछ हिस्सों को छोड़कर आगामी 4 दिनों में देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है. वहीं राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, यूपी जैसे राज्यों में बारिश की संभावना है.
Weather Forecast Today: देश के राज्य लू और भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं लेकिन अब उत्तर पश्चिम भारत में रविवार से राहत देखने को मिल रही है. मौसम विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के मताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिण हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में रविवार दोपहर को बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी पांच दिनों तक देश के ज्यादातर हिस्सों में लू नहीं चलेगी. हालांकि मध्य भारत और पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.
कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामणि के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र के विदर्भ को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में आगामी चार दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में धूल भरी आंधी, 50 किमी प्रति घंटे की हवा के साथ गरज और हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है
गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
पूर्वी उत्तर प्रदेश के बांद जिले में शुक्रवार को भीषण गर्मी पड़ी. यहां अप्रैल का रिकॉर्ड उच्च तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, झांसी और लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम और मध्य प्रदेश के सतना में अप्रैल का अभतक का सबसे अधिक तापमान क्रमश: 46.8 डिग्री सेल्सियस, 46.2 डिग्री सेल्सियस, 45.1 डिग्री सेल्सियस, 45.9 डिग्री सेल्सियस, 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजस्थान दिल्ली में गुरुवार के दिन 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 12 साल में अप्रैल का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है.
IMD का बयान
आईएमडी ने एक बयान में कहा, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. सोमवार को विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है.
कब होती है लू चलने की घोषणा
लू चलने की घोषण तब की जाती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहता है. आईएमडी के अनुसार यदि सामान्य ताप से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान है, तो ‘प्रचंड लू’ की घोषणा की जाती है.