एयरटेल अपने यूजर्स के लिए 999 रुपये का नया प्लान लाया है। 84 दिन तक चलने वाले इस प्लान में कंपनी रोज 2.5जीबी के साथ फ्री कॉलिंग दे रही है। इस प्लान में यूजर्स को अमेजन प्राइम की मेंबरशिप भी मिलेगी।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) की टेंशन बढ़ाने के लिए एयरटेल (Airtel) ने मार्केट में अपना नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का यह प्लान 999 रुपये का है। इस प्लान से कंपनी उन यूजर्स को टारगेट करेगी जो खूब सारा डेटा और अच्छी वैलिडिटी चाहते हैं। अगर आपको भी ऐसे ही प्लान की तलाश है, तो एयरटेल का यह नया रिचार्ज आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है। प्लान में डेली 2.5जीबी डेटा और अमेजन प्राइम वीडियो के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ कई अडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
999 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
एयरटेल का यह प्लान डेली ज्यादा डेटा यूज करने वाले यूजर्स के लिए बेस्ट है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 2.5जीबी डेटा मिलेगा। 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कंपनी डेली 100 फ्री एसएमएस और देश भर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। प्लान में यूजर्स को 84 दिन के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी का यह प्लान Xstream मोबाइल पैक का भी सब्सक्रिप्शन देता है।
एयरटेल के 449 रुपये वाले प्लान में 2.5जीबी डेटा
एयरटेल अपने यूजर्स को 449 रुपये वाले प्लान में डेली 2.5जीबी डेटा ऑफर कर रहा है। इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। प्लान में कंपनी Xstream मोबाइल पैक के साथ अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। एयरटेल का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
जियो के 2999 रुपये वाले प्लान में मिलेगा डेली 2.5जीबी डेटा
जियो के इस प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में कंपनी डेली 2.5जीबी के हिसाब से टोटल 912.5जीबी डेटा दे रही है। इस प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को जियो ऐप्स के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देती है।