स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. 2 करोड़ और इससे ऊपर की फिक्स्ड डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में 40 से 90 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. बढ़ी हुईं दरें आज से लागू हो गईं हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. 2 करोड़ और इससे ऊपर की फिक्स्ड डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में 40 से 90 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. बढ़ी हुईं दरें आज से लागू हो गईं हैं.
ये भी पढ़ें– PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! 29 मई से चेक रिटर्न फीस, लॉकर रेट पेनल्टी से लेकर ये होंगे बदलाव- जानिए डीटेल
इसी तरह 2-3 साल की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को भी 3.60 फीसदी वार्षिक से बढ़ाकर 4.25 फीसदी कर दिया गया है. इस तरह ऐसी एफडी जो 1 से 2 साल में मेच्चोर होगी उस पर अब एसबीआई 4 फीसदी वार्षिक दर से ब्याज देगा. पहले 3.60 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता था.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अब 46-179 दिन और 180-210 दिन की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी की वार्षिक दर से ब्याज देगा. 211 दिन से एक साल से कम अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक अब 3.75 फीसदी ब्याज देगा. नई ब्याज दरें नई फिक्स्ड डिपॉजिट और मेच्चोर होने पर रिन्यू कराई जाने वाली एफडी पर लागू होंगी.
ये भी पढ़ें– Ration Card Upadte: सरकारी दुकानों से राशन लेने के नियमों में हो रहा बदलाव, जान लीजिए नए प्रावधान
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी किए जाने के बाद बंधन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, जना स्माल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ा चुके हैं. बजाज फाइनेंस ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में 10 बेसिस प्वांइट्स की बढ़ोतरी की है. यह ब्याज दर 36 से 60 महीनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर लागू होगी.