All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

भीषण आग की लपटों में देखते-देखते समा गए 27 लोग, चीख-चीत्कार से थर्राया पूरा इलाका, देखें तस्वीरें

दिल्ली के मुंडका इलाके में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग की लपटों में देखते-देखते समा गए 27 लोग, कई लोग घायल हैं. मृतकों और घायलों के परिजनों की चीख-चीत्कार से पूरा इलाका थर्रा रहा है. हादसे में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. आग की इस भयानक घटना की देखें तस्वीरें…

Delhi Building Fire 5

दिल्ली के मुंडका इलाके में मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 545 के पास में एक इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक लगी जिसमें 27 लोगों की जलकर मौत हो गई और कई लोग घायल भी हैं तो वहीं कई लापता भी बताए जा रहे हैं.

delhi mundka fire3

दिल्ली के मुंडका इलाके के जिस इमारत में आग लगी वो एक 4 मंजिला है जिसका उपयोग व्यावसायिक रूप से कंपनियों को कार्यालय स्थान प्रदान करने के लिए किया जाता है. कंपनी के मालिक वरुण गोयल और हरीश गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

delhi mundka fire2

करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन आग की लपटों में लोगों की जिंदगी जलकर खाक हो गई.हैरानी की बात ये है कि इस बिल्डिंग में बिना NOC धड़ल्ले से कंपनी चल रही थी.

delhi mundka fire1

दिल्ली के मुंडका इलाके में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और दखतेहीदखते सबकुछ जलकर खाक हो गया. इस घटना में अभी तक 27 शव बरामद कर लिए गए हैं. मृतकों में भी महिलाओं की संख्या ज्यादा बताई जा रही है. इस घटना के बाद चीखचीत्कार मची हुई है.

Delhi Building Fire 2

शुक्रवार की शाम 4.45 बजे एक ऑफिस में आग लगने की घटना के संबंध में पुलिस स्टेशन मुंडका में एक पीसीआर कॉल आई थी. पुलिस को जानकारी दी गई थी कि एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. लेकिन तबतक किसी ने अनुमान नहीं लगाया था कि आग इतनी भयावह रूप ले लेगी और 27 लोग जिंदा जल जाएंगे.

delhi mundka fire 7

इस भीषण अग्निकांड में आशंका जताई जा रही है कि अभी उस बिल्डिंग में कई और लोग फंसे हुए हैं. लेकिन आग इतनी भयंकर लगी कि मलबा इतना है कि बचाव टीम को भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

delhi mundka fire 6

आग की विभीषिका के दौरान जान बचाने के लिए लोग जद्दोजहद करते दिखे. स्थानीय लोगों की मदद से कई लोगों की जान बचाई जा सकी. लोग रातभर अपनों की तलाश में भटकते रहे. कोई अपनी बहन को तलाश रहा था तो कोई अपने भाई को, लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चला.

delhi mundka fire 5

स्माइल नाम का शख्स अपनी बहन की तलाश कर रहा,मौली नाम की एक लड़की अपनी मां के साथ बड़ी बहन की तलाश में जुटी है.जय गांधी हॉस्पिटल के बाहर रातभर लोगों की भारी भीड़ रही. हर कोई अपनों को तलाश रहा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top