All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बढ़ाईं मुश्किलें, टैक्‍स घटाने समेत जल्‍द नीतिगत फैसले कर सकती है सरकार 

Petrol-Diesel Prices: आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार टैक्‍स की दरों में कटौती करने पर भी विचार कर रही है. 

Petrol-Diesel Prices: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) की पेट्रोल-डीजल पर अंडर रिकवरी 25 रुपये प्रति लीटर तक हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, इस हालात से निबटने के लिए सरकार जल्‍द ही कोई अहम नीतिगत फैसला कर सकती है. इसके साथ ही सरकार का फोकस अल्‍टरनेटिव फ्यूल पर तेजी से काम कर रही है. आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार टैक्‍स की दरों में कटौती करने पर भी विचार कर रही है. 

यह भी पढ़ेंRBI: जून में कर्ज और हो सकता है महंगा, RBI रेपो रेट में फिर से बढ़ोतरी का ले सकता है फैसला

सूत्रों के मुताबिक, दुनियाभर में तेल के दाम दाम तेजी से बढ़ रहे हैं.  OMCs की अंडर रिकवरी पेट्रोल पर 9-11 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 23-25 रुपये प्रति लीटर हो गई है. ऐसे में अगर लंबे समय तक दाम नहीं बढ़ाया गया, तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर आर्थिक दबाव बढ़ जाएगा. 

अनाज से एथेनॉल बनाने की तैयारी

पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता को कम करने के लिए सरकार वैकल्पिक ईंधन (Alternative Fuel) पर तेजी से काम कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुतााबिक, शुगर के साथ अनाज से एथेनॉल (Ethanol) को भी बढ़ाने की योजना है. 

यह भी पढ़ेंइलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलती है टैक्स छूट, ऐसे उठा सकते हैं फायदा, पढ़ें पूरी डिटेल

टैक्‍स घटाने पर भी विचार

सूत्रों के मुताबिक, सरकार टैक्स घटाने, Excise में कटौती, राज्यों से VAT कम करने समेत कई ऑप्शन पर विचार कर रही है. जिससे कि आम आदमी को तेल की महंगाई से बचाया जा सके. इसके साथ ही सरकार की ओर से जल्द ही किसी नए नीतिगत कदम की घोषणा की जा सकती है. हालांकि, तेल कंपनियों पर बढ़ते दबाव के चलते तेल के दाम खासकर डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top