Sukanya Samriddhi Scheme: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) आपकी बेटी के लिए खास स्कीम लेकर आया है, जिसके जरिए आप अपनी बेटी को कुछ ही सालों में लखपति बना सकते हैं.
Sukanya Samriddhi Scheme: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) आपकी बेटी के लिए खास स्कीम लेकर आया है, जिसके जरिए आप अपनी बेटी को कुछ ही सालों में लखपति बना सकते हैं. इस सरकारी स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि स्कीम है. पीएनबी इसके बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें– Amazon पर चल रही है मेगा सेल, स्मार्टवॉच, स्पीकर्स, गिंबल और दूसरे आइटम्स पर बंपर छूट
PNB ने किया ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि वह अपना रास्ता खुद बना सकती है, आपको बस उसे पसंद करने की ज़रूरत है! आपको अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट चुनने की जरूरत है.
21 साल तक मिलता है ब्याज
इस स्कीम की अच्छी बात ये है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नहीं करने होते हैं. आप अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं, जबकि बेटी के 21 साल की उम्र तक उन पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा.
कितना मिल रहा ब्याज?
इस समय सरकार इस स्कीम पर खाताधारकों को 7.6 फीसदी की दर से कंपाउंडिग ब्याज का फायदा दे रही है. इस स्कीम की ब्याज दरों को सरकार 3 महीने के बाद में रिवाइज करती है.
मिनिमम कितना कर सकते हैं निवेश?
आपको बता दें इस योजना में आपको मिनिमम 250 रुपये का निवेश करना होगा और आप अधिकतम 150,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. केंद्र सरकार की यह एक लोकप्रिय स्कीम है, जिसके जरिए आप अपनी बेटी के लिए 15 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें– SBI ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! योनो ऐप से अब फटाफट ले सकेंगे पर्सनल लोन, बैंक ने लॉन्च किया नया फीचर
जाने कैसे मिलेंगे 15 लाख?
इस सरकारी स्कीम में अगर आप हर महीने सिर्फ 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी हर साल अगर आप 36000 रुपये लगाते हैं तो इस पर आपको 7.6 फीसदी कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलेगा. इस तरह से 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी.
सुकन्या समृद्धि योजना की खासियत-
- इस स्कीम में आप 0 से 10 साल तक की बच्ची के लिए ही निवेश कर सकते हैं.
- आप केवल दो बच्ची के लिए ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं. अगर आपको पहली बच्ची के बाद दूसरी बार दो जुड़वा बच्ची होती है तो ऐसी ऐसी परिस्थिति में तीनों का SSY खाता खुल सकता है.
- 18 साल की उम्र में बच्ची जमा राशि का 50 प्रतिशत तक निकासी कर सकती है.