All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Brother’s Day 2022: पिता के बाद भाई ही बनता है आपकी ढाल, जानिए क्यों मनाया जाता है ब्रदर्स डे…

Brother’s Day: हर किसी के जीवन में कम से कम एक ऐसा भाई होना चाहिए जिससे मुसीबत में सलाह ली जाए।

हाइलाइट्स

  • भाई-बहन का रिश्ता है सबसे पवित्र।
  • पूरा विश्व 24 मई को मनाता है ब्रदर्स डे।
  • 2005 में हुई थी शुरूआत।

कहा जाता है कि एक लड़की के लिए पिता के बाद अगर कोई आपकी ढाल बनकर खड़ा रहता है तो वह भाई ही है। आप उससे लड़ते हैं, झगड़ते हैं लेकिन अथाह प्रेम भी उसी से करते हैं। भाई बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता होता है और आपका भाई आपके लिए बेहद खास होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मदर्स डे और फादर्स डे की तरह भाई के अपार प्रेम और समर्पण को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल ब्रदर्स डे (Brother’s Day 2022) मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के पीछे का इतिहास और क्या है इसका महत्व।

इतिहास (Brother’s Day 2022 History)

अगर ब्रदर्स डे के इतिहास की बात हो तो 2005 के बाद से ही यह पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि इस दिन को सबसे पहले किसने सेलिब्रेट किया इस पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन कहा जाता है कि सबसे पहले अलबामा के. सी. डेनियल रोड्स ने मूल रूप से छुट्टी और संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया था।

बायोलॉजिकल ब्रदर्स के अलावा अन्य लोग जैसे कि चचेरे भाई, ब्रदर-इन-लॉ या यहां तक कि दोस्त भी कभी-कभी हमारे जीवन में एक भाई की कमी को पूरा कर सकते हैं। असल में हर किसी के जीवन में कम से कम एक ऐसा भाई होना चाहिए जिससे मुसीबत में सलाह ली जाए और जो हमेशा आपके साथ खड़ा रहे।

ब्रदर्स डे डेट (Brother’s Day 2022 Date)
हर साल 24 मई को नेशनल ब्रदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य है भाई-बहनों के बीच मौजूद कनेक्शन का सम्मान करना। यह दिन मुख्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया जाता है, लेकिन यह दुनिया भर के कई अन्य देशों में भी मनाया जाता है। 24 मई को ऑस्ट्रेलिया, रूस, भारत जैसे एशियाई देश और फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देश सभी ब्रदर्स डे मनाते हैं।

महत्व (Brother’s Day 2022 Significance)
भले ही वे हमें परेशान करें, हमें तंग करें और कभी-कभी हमारी लाइफ को थोड़ा मुश्किल बना दें लेकिन तब भी हम अपने भाइयों से प्रेम करना बंद नहीं करते। यही भाई- बहनों के रिश्ते की खूबसूरती है। हालांकि हमें इस अनमोल रिश्ते को मनाने के लिए किसी एक अलग दिन की आवश्यकता नहीं है लेकिन ब्रदर्स डे हमें अपने भाइयों के लिए अपना गहरा प्रेम दिखाने का एक खास अवसर देता है। हमें इस दिन का इस्तेमाल करना चाहिए और अपने भाई के प्रति स्नेह दिखाना चाहिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top