दिल्ली सरकार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एक आदेश जारी करते हुए कहा कि अब से दिल्ली में सभी स्टेडियम रात 10 बजे तक खुलेंगे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी.
Delhi Government: दिल्ली सरकार के त्यागराज स्टेडियम से जुड़ी एक खबर आज काफी चर्चा में रही. दरअसल इस स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आये खिलाड़ियों की तरफ से लगातार ये शिकायत की जा रही थी कि उन्हें शाम को तकरीबन 6:30 बजे तक ट्रेनिंग खत्म करने के लिये कहा जाता है. ये इसलिये नहीं कि स्टेडियम का समय इस समय तक खत्म हो जाता है बल्कि ये इसलिये कहा जाता है ताकि दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (रेवेन्यू) संजीव खिरवार अपने कुत्ते को स्टेडियम में घुमा सकें.
बताया जा रहा है कि शाम 6.30 बजे अक्सर ये देखा गया है कि स्टेडियम के गार्ड सीटी बजाते हुए मैदान खाली करा देते हैं. जिसके बाद IAS अधिकारी संजीव खिरवार अपने कुत्ते को स्टेडियम में टहलते हुए नजर आते हैं. दरअसल त्यागराज स्टेडियम को साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बनाया गया था.
दिल्ली सरकार ने क्या एक्शन लिया ?
इस स्टेडियम में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय एथलीट्स प्रैक्टिस के साथ यहां फुटबॉल खिलाड़ी भी प्रैक्टिस करते रहे हैं. ऐसे में ये खबर सामने आई की इन खिलाड़ियों को इस वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है तो दिल्ली सरकार भी तुरंत एक्शन में नजर आई.
दिल्ली सरकार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एक आदेश जारी करते हुए कहा कि अब से दिल्ली में सभी स्टेडियम रात 10 बजे तक खुलेंगे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने लिखा कि स्टेडियम जल्द बंद हो जाने से खिलाड़ियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी स्टेडियम को रात 10 बजे तक खोलने के आदेश दिये हैं ताकि किसी खिलाड़ी को कोई परेशानी ना हो.
क्या बोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ?
हालांकि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस मामले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आजकल गर्मी बहुत हो गई है जिसकी वजह से खिलाड़ियों को दिक्कत हो रही है. शाम 6-7 बजे स्टेडियम बंद हो जाता है. हमने आर्डर जारी किया है कि सभी स्पोर्ट्स फैसिलिटी रात 10 बजे तक रहे, ताकि शाम होने तक भी स्पोर्ट्समैन उनका इस्तेमाल कर सकें. लेकिन जब दिल्ली के प्रिंसिपल सेक्रेटरी द्वारा स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
वहीं दिल्ली के नये उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से जब उनके शपथ समारोह के बाद इस मामले को लेकर सवाल पूछा गया तो वो भी इसे टालते नजर आये. इस पर दिल्ली बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा से भी जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर कहा कि इस घटना के सामने आने के बाद उन्होंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजीव खिरवार को फोन कर जानकारी देने की कोशिश की थी लेकिन संजीव खिरवार से उनकी बात नहीं हो पायी.
अधिकारी से नहीं हो पाया संपर्क
प्रवेश वर्मा ने कहा कि पहले वो इस पूरे मामले को पूरी तरह समझने की कोशिश कर रहे है हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कि अगर इस तरह की चीजें हो रही है तो इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. वही जब IAS अधिकारी संजीव खिरवार से हमने भी इस पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया बताया जा रहा है कि वो इस वक्त दिल्ली में मौजूद नहीं है.