All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Child Shoot Father: अमेरिका के फ्लोरिडा में 2 साल के बच्चे ने पिता को गोली मारी, मां बनी आरोपी

American Child Shot his Father: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक 2 साल के बच्चे ने अपने पिता को गोली मार दी. बच्चे ने पिता को उस वक्त गोली मार दी जब वो वीडियो गेम खेल रहा था. मामले में मां आरोपी बनी है.

2 Year Child Shot Father: अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) प्रांत में 2 साल के एक बच्चे ने बंदूक मिलने पर अपने पिता को दुर्घटनावश गोली मार दी (Shot His Father), जिसके बाद उसकी मां को आपराधिक धाराओं (Mother Become Accused) का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. रेगी मैब्री (26) को पिछले महीने के आखिर में उस वक्त गोली मारी गई थी, जब वह वीडियो गेम (Video Game) खेल रहे थे. ऑरेंज काउंटी शेरिफ (Orange County Sheriff) कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, मैब्री (Mabry) का परिवार मेट्रो ओरलैंडो में रहता है और उसमें तीन बच्चे व पत्नी मैरी अयाला (Marry Ayala) शामिल हैं.

ऑरेंज काउंटी के शेरिफ जॉन मीना ने एक संवाददाता सम्मेलन मे बताया कि बंदूक को ठीक से सुरक्षित जगह पर नहीं रखा गया था इसके चलते दो साल का एक बच्चे इस तक पहुंच गया और दुर्घटनावश अपने पिता को गोली मार दी.

मां पर लगा गैर इरादतन हत्या का आरोप

मीना ने कहा कि 28 वर्षीय अयाला पर लापरवाही के कारण गैर-इरादतन हत्या का आरोप तय किया गया है. अयाला और मैब्री, दोनों बच्चों की उपेक्षा करने और नशीले पदार्थों का सेवन करने के आरोप में परिवीक्षा पर थे. अधिकारियों के मुताबिक, अयाला ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसके पांच साल के बेटे ने उसे बताया कि उसके दो साल के भाई ने बंदूक चलाई थी, लेकिन बड़ा भाई यह नहीं बता सका कि उसके छोटे भाई ने हथियार कैसे हासिल किया.

बच्चों ने मां-बाप दोनों को खो दिया

अधिकारियों के अनुसार, घटना में बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और उन्हें फ्लोरिडा बाल एवं परिवार विभाग (Florida Department of Children and Family) की देखरेख में भेज दिया गया है. शेरिफ (Sheriff) ने कहा कि अगर बंदूक (Gun) को सुरक्षित स्थान पर रखा गया होता तो घटना रोकी जा सकती थी. अब इन छोटे बच्चों ने अपने माता-पिता (Mother Father), दोनों को प्रभावी रूप से खो दिया है. एक छोटे बच्चे को इस सदमे के साथ जीवन जीना पड़ेगा कि उसने अपने पिता को गोली मार दी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top