All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

दिग्गज निवेशक का 2 स्टॉक पर बढ़ा भरोसा, सालभर में मिल चुका है 265% तक रिटर्न

Stocks to buy

Dolly Khanna portfolio: दिग्गज निवेशकों की बात होती है तो डॉली खन्ना का जिक्र जरूर होता है। शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो पर एक नजर जरूर डाल लेते हैं। डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव किए हैं। जून तिमाही में डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए मल्टीबैगर स्टॉक जोड़े हैं। वहीं, 10 शेयरों में हिस्सेदारी की कम कर दी जबकि दो शेयरों में स्टेक बेच दी है। हालांकि, डॉली खन्ना ने पोर्टफोलियो के दो स्टॉक- अजंता सोया और टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर में हिस्सेदारी बढ़ाई भी है।

Tinna Rubber and Infrastructure: अप्रैल से जून 2022 की तिमाही के दौरान डॉली खन्ना ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.83 प्रतिशत कर दी है। शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक डॉली खन्ना के पास कंपनी के 1,56,861 शेयर हैं, जो कुल चुकता पूंजी का 1.83 प्रतिशत है। हालांकि, जनवरी से मार्च 2022 तिमाही में उनके पास 1,37,057 शेयर या 1.60 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 

Ajanta Soya:अप्रैल-जून 2022 की तिमाही के दौरान डॉली खन्ना ने अजंता सोया में अपनी हिस्सेदारी 1.46 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.53 प्रतिशत कर ली है। इस लिहाज से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 0.07 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

सालभर में दिया तगड़ा रिटर्न: आपको बता दें कि ये दोनों स्टॉक मल्टीबैगर हैं। पिछले एक साल में टिन्ना रबर के शेयर लगभग ₹183 से बढ़कर ₹331 के स्तर पर पहुंच गए हैं, जो 265 प्रतिशत रिटर्न दिखाता है। वहीं, अजंता सोया के शेयर पिछले एक साल में लगभग ₹22 के स्तर से बढ़कर ₹49.50 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए हैं। यह 125 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top