Passport Re-Issue Rule: अगर आपका पासपोर्ट (Passport) किसी वजह से फट गया है या फिर मुड़ गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसा होने पर आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. आप अपना पासपोर्ट दोबारा इश्यू (Passport Re Issue) करा सकते हैं. आपको इसका नियम जान लेना चाहिए. हाल ही दो ऐसे मामले सामने आए थे जिसमें शख्स का पासपोर्ट डैमेज हो गया था. पहला मामला भोपाल से था जिसमें एक बच्चे ने अपने पिता के पासपोर्ट पर ड्राइंग बना दी थी और दूसरे मामले में एक पत्नी ने अपने पति का पासपोर्ट इसलिए फाड़ दिया था क्योंकि वो उससे बिना बताए गर्लफेंड के साथ मालदीव गया था. अगर ऐसी किसी घटना में आपका पासपोर्ट डैमेज हो जाए तो आप इसे रि-इश्यू करना सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-FMCG मार्केट को रिमार्क एलएलसी ने दी नई लाइफ, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाती है कंपनी
पासपोर्ट रि-इश्यू कराने में लगता है इतना समय
बता दें कि पासपोर्ट रि-इश्यू कराने के लिए सबसे पहले आपको पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करानी होगी. इसके बाद आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र या रीजनल ऑफिस का अपॉइंटमेंट लेना होगा. वहां आपकी डिटेल्स और जरूरी दस्तावेज चेक किए जाएंगे. फिर आपका ये मामला रीजनल पासपोर्ट ऑफिस पहुंचेगा. उसके बाद पासपोर्ट रि-इश्यू करने में 3 दिन से लेकर 1 हफ्ते का समय लगेगा.
पासपोर्ट रि-इश्यू कराने में लगेगी इतनी फीस
गौरतलब है कि अगर आपका पासपोर्ट डैमेज हो गया है और आप पासपोर्ट रि-इश्यू कराना चाहते हैं तो आपको करीब 3 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें:-Whatsapp Banking: अब बिना बैंक जाए व्हाट्सऐप के जरिए निपटा सकेंगे कई काम, इस बड़े सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा
पासपोर्ट खो जाए तो क्या करें?
अगर आपका पासपोर्ट खो जाए तो भी आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आप अपना पासपोर्ट दोबारा इश्यू करा सकते हैं. अगर आपका पासपोर्ट गुम हो जाए तो आपको इन 3 स्टेप्स को फॉलो करना होगा. सबसे पहले पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराएं कि आपका पासपोर्ट गुम हो गया है. फिर इसकी जानकारी पासपोर्ट ऑफिस और एंबेसी को दें. इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट रि-इश्यू के लिए आवेदन करें. पासपोर्ट रि-इश्यू कराने के लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा और इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे.