All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Vietjet Air Ticket Offer : सिर्फ 9 रुपये में घूम आइए वियतनाम, वियतजेट लाया है धमाकेदार ऑफर, बुकिंग के लिए बचे हैं चंद घंटे

airport

26 रुपये में हवाई टिकट (Air Ticket) बेचने के बाद अब वियतजेट (Vietjet) 9 रुपये में एयर टिकट का ऑफर लाई है। यह एक ऐसा ऑफर है, जो किसी को भी हैरत में डाल सकता है। भला 9 रुपये में इस समय क्या आता है। शायद एक बिस्किट का पैकेट… या कोई टॉफी। लेकिन इसी दाम में वियतनाम (Vietnam) की एविएशन कंपनी वियतजेट (Vietjet) हवाई यात्रा का टिकट ऑफर कर रही है। वियतजेट का कहना है कि वह भारत से वियतनाम के बीच हालिया 17 डायरेक्ट रूट्स को सेलिब्रेट कर रही है। इसके तहत यह एयरलाइन ग्राहकों को 16,688 प्रमोशनल टिकट ऑफर कर रही है। इन टिकट्स की कीमतें 9 रुपये के काफी कम दाम से शुरू हैं।

ये भी पढ़ें– RBI Policy: आ गई ब्याज दरों के ऐलान की तारीख- लोन की EMI चुकाने वाले गौर से पढ़ें रिजर्व बैंक का अपडेट

इन रूट्स के लिए हैं हवाई टिकट

एयरलाइन द्वारा ऑफर किये जा रहे ये प्रमोशनल टिकट्स नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद और बेंगलुरु को हनोई, हो ची मिन्ह सिटी, दा नांग और फु क्वोक से जोड़ने वाले सभी रूट्स पर लागू हैं। इन प्रमोशनल टिकट्स को 19 जुलाई से 21 जुलाई को 23 बजकर 59 मिनट तक बुक किया जा सकता है। ग्राहक इन टिकटों को वियतजेट की वेबसाइट www.vietjetair.com पर जाकर खरीद सकते हैं। इसके अलावा वियतजेट एयर के मोबाइल एप पर जाकर भी टिकट्स खरीदे जा सकते हैं।

यात्रा की अवधि

ये भी पढ़ें– PM Kisan: अगली किस्त की तैयारी शुरू, किसानों के लिए बदल गया नियम- पैसा चाहिए तो जरूर करें अपडेट

एयरलाइन द्वारा ऑफर किये जा रहे इन प्रमोशनल टिकट्स से 15 अगस्त, 2022 से 26 मार्च, 2023 के बीच यात्रा की जा सकती है। यात्रा दोनों देशों के बीच सभी रूट्स पर की जा सकती है।

हाल ही में हुई हैं 11 अतिरिक्ट रूट्स की घोषणा

हाल ही में वियतजेट ने भारत-वियतनाम के बीच 11 अतिरिक्त नए रुट्स की घोषणा की है। इससे इन दोनों देशों के बीच यह क्षमता के हिसाब से सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है। एयरलाइन की दोनों देशों के बीच 17 सेवाएं हैं। वियतजेट ने बताया था कि मुंबई-फू क्वोक रूट पर 9 सितंबर, 2022 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चार साप्ताहिक उड़ानें शुरू की जाएंगी। साथ ही नई दिल्ली और फू क्वोक के बीच सेवाएं भी 9 सितंबर, 2022 से ही शुरू होंगी। यह फ्लाइट प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होंगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top