Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में कल शाम दो सगे भाइयों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर मजारों पर तोड़फोड़ कर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने का प्रयास किया.
Bijnor News: सैकड़ो साल पुरानी तीन पीर बाबाओ की मज़ार पर दो मुस्लिम सगे भाइयो ने निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की. माहौल की फ़िज़ा में ज़हर घोलने के मकसद से युवाओं ने भगवा कपड़े पहने थे. शातिरों ने मज़ार पर चढ़ाई जाने वाली चादरों तक को आग के हवाले कर दिया था. अधिकारियों की सूझबूझ के चलते शहर में माहौल खराब की साजिश को नाकाम किया गया. दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए दोनों भाई बिजनौर के शेरकोट इलाके के ही रहने वाले है. फिलहाल आदिल और कमाल दोनों भाई खुफिया एजेंसी की हिरासत में है.
ये पूरा मामला बिजनौर के शेरकोट इलाके का है जहां पर कल शाम दो सगे भाई आदिल व कमाल ने हिन्दू धर्म का लिबास पहनकर सैकड़ो साल पुरानी दरगाह ‘भूरे शाह बाबा’, ‘जलालशाह बाबा’और तीसरी ‘क़ुतुब शाह की मज़ार’ को टरगेट बनाते हुए एक के बाद एक तीनो मज़ारों को तहस नहस करते चले गए और इतना ही नही दोनों शातिर भाइयो ने मज़ार पर चढ़ी सभी चादरों को आग के हवाले कर दिया.
फिलहाल शुरुआती तौर पर यही आशंका व्यक्त की जा रही है कि माहौल को बिगाड़ने की नियत से दोनों सगे भइयो ने भगवा रंग का चोला पहनकर वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि चलते फिरते कुछ राहगीरों ने मज़ार पर तोड़ फोड़ करते हुए देख लिया था. जिसकी वजह से आनन फानन में बिजनौर डीएम एसपी ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल में करते हुए तुरन्त टूटी तीनो मज़ारों पर मरमत का काम शुरू करा दिया. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपी सगे भइयो को गिरफ्तार कर लिया जिनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.
आरोपियों की मां बोली, बेटों ने गलत किया उनको सजा मिलनी चाहिए
इस पूरे घटनाक्रम से पूरे इलाके के लोग दहशत में हैं. आरोपियों की मां भी बेटों की इस करतूत से शर्मिंदा हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि बेटों ने गलत हरकत की, उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए.