All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

कोरोना वायरस का टीका नहीं लगवाने वाली 27 साल की महिला की मौत, कहीं आपने भी तो नहीं किया ऐसा?

child vaccine

कोरोना वैक्सीन का एक भी टीका नहीं लगवाने वाली महिला की मौत हो गई.

इंदौर (मध्य प्रदेश): इंदौर में कोरोना वायरस से एक 27 साल की महिला की मौत हो गई. महिला ने कोरोना वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं ली थी. यह महिला रक्त के गंभीर विकार और गुर्दे की बीमारी से पहले ही जूझ रही थी. अस्पताल के मुताबिक- महिला को ‘पेनसाइटोपीनिया’ के रक्त विकार तथा गुर्दे की परेशानी के चलते शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में 21 जुलाई को भर्ती कराया गया था और उसने इलाज के दौरान 24 जुलाई की रात आखिरी सांस ली. उन्होंने बताया कि अस्पताल में जांच के दौरान महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी और उसने कोविड-19 रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं ले रखी थी.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने भी पुष्टि की कि महिला को महामारी रोधी टीका नहीं लगा था. स्वास्थ्य विभाग ने इस महिला की मौत के आंकड़े को 26 जुलाई (मंगलवार) की रात जारी नियमित कोविड-19 बुलेटिन में शामिल किया. इसके साथ ही, इंदौर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से दम तोड़ने वाले मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 1,465 पर पहुंच गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 104 नये मामले सामने आए. जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक संक्रमण के कुल 2,10,768 मामले सामने आ चुके हैं.

देश में वैक्सीन लगाए जाने का अभियान बड़े पैमाने पर चला गया और अभी भी ये अभियान चल रहा है. देश भर में 200 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं. सरकार और स्वास्थ्य महकमे की कोशिश है कि देश में कोई भी बिना टीके से न छूटे, इसके बाद भी कई लोग अभी भी ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए अब तक टीके की एक भी खुराक नहीं ली है. यदि आप भी रह गए हैं तो तुरंत ही टीका लगवाएं, ये आपके और दूसरों के भी बचाव के लिए बेहद ज़रूरी है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top