Stocks to buy: ग्लोबल सेंटीमेंट के दम पर घरेलू बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखी जा रही है. सोमवार को लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में बाजार हरे निशान में बंद हुए. बावजूद इसके जियोपॉलिटिकल टेंशन, महंगाई और बढ़ती ब्याज दरें बाजार के मूवमेंट के लिहाज से बड़े मैक्रो फैक्टर हैं. इस बीच, कंपनियों के अर्निंग्स सीजन चल रहे हैं. बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव के बीच कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई स्टॉक आकर्षक नजर आ रहे हैं. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इनमें करंट प्राइस से 27 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है
Exide Industries Ltd
ये भी पढ़ें– ATF Price Cut: सस्ता होगा हवाई सफर, एटीएफ की कीमतों में 12% की भारी कटौती
Exide Industries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 183 रुपये का है. 1 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 158 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25 रुपये या करीब 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Sundram Fasteners Limited
Sundram Fasteners के स्टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,030 रुपये का है. 1 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 860 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 170 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TTK Prestige Limited
TTK Prestige के शेयर में Anandrathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1137 रुपये का है. 1 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 898 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 239 रुपये या करीब 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें– August Month 2022 Horoscope, अगस्त मासिक राशिफल , देखें इस महीने किन-किन राशियों में बना है धन योग
GMM Pfaudler Ltd
GMM Pfaudler के शेयर में Anandrathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1929 रुपये का है. 1 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 1,563 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 366 रुपये या करीब 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Emami Ltd
Emami के शेयर में Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 520 रुपये का है. 1 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 444 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 76 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक) (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)