Bihar Latest News Update: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज दोपहर (10 अगस्त) 2 बजे एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद (Bihar CM oath Ceremony) की शपथ लेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) डिप्टी सीएम बनेंगे.
ये भी पढ़ें– Weather Update: अगले 24 घंटों में कहां-कहां होगी बारिश? जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Bihar Latest News Update: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज दोपहर (10 अगस्त) 2 बजे एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद (Bihar CM oath Ceremony) की शपथ लेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) डिप्टी सीएम बनेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) से रिश्ता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन (Mahagathbandhan) का दामन थामा है. नीतीश कुमार ने देर शाम तेजस्वी यादव संग राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है.
सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे पास सात दलों के 164 विधायकों का समर्थन है. Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक कल तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के साथ-साथ एक दर्ज मंत्री भी शपथ लेंगे.
BJP ने लगाया विश्वासघात का आरोप
ये भी पढ़ें– New Wage Code : नया वेतन कोड लागू होने के बाद टेक-होम सैलरी और काम के घंटों में होगा बदलाव, यहां जानें डिटेल्स
बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर 2020 के विधानसभा चुनावों के जनादेश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को इसके लिए ‘बिहार की जनता सजा देगी.’ नीतीश कुमार का यह कदम 2017 में जो हुआ था उसका उलटा है, जब वह महागठबंधन का साथ छोड़कर राजग में फिर से शामिल हो गए थे. नीतीश ने सहयोगी BJP का साथ नौ साल में दूसरी बार छोड़ा है.
नीतीश ने 2013 में भी छोड़ा था NDA का साथ
नरेंद्र मोदी को गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नीतीश कुमार ने 2013 में NDA का साथ छोड़ दिया था. जेडीयू की बैठक के बाद कुमार अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन गए. उक्त बैठक में सहयोगी भाजपा पर ‘पीठ में छुरा घोंपने’ का आरोप लगाया गया. नीतीश वहां से अपने आवास पर लौट आए, वह रास्ते में पत्रकारों को यह सूचित करने के लिए थोड़ी देर के लिए रुके कि ‘पार्टी की बैठक में यह तय किया गया है कि हम राजग छोड़ दें. इसलिए मैंने राजग सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.’ इसके तुरंत बाद, कुमार सड़क के उस पार स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास गए, जहां राजद, कांग्रेस और वाम दलों सहित महागठबंधन के सभी नेता एकत्र हुए थे.
विधानसभा में क्या है सीटों का गणित
राज्य विधानसभा में इस समय विधायकों की संख्या 242 है, जबकि बहुमत के लिए 122 विधायकों की आवश्यकता है. राजद के पास सबसे अधिक 79 विधायक हैं. इसके बाद भाजपा के पास 77 और जेडीयू के पास 44 विधायक हैं. जेडीयू को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चार विधायकों और एक निर्दलीय का भी समर्थन प्राप्त है. वहीं, कांग्रेस के पास 19 विधायक हैं, जबकि भाकपा (माले) के 12 और भाकपा तथा माकपा के पास दो-दो विधायक हैं. इसके अलावा एक विधायक असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का है.