All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

आज का पंचांग, 18 अगस्त 2022: आज है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानें शुभ-अशुभ समय और राहुकाल

panchang

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 18 अगस्त दिन गुरुवार है. आज भाद्रपद कृष्ण सप्तमी तिथि है. आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) मनाई जा रही है. रात्रि में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Bank Loan Recovery: अब बैंक जबरन नहीं कर सकते लोन की वसूली, RBI ने जारी किया नया आदेश

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 18 अगस्त दिन गुरुवार है. आज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. आज रात 09:23 बजे से अष्टमी ति​थि लग रही है. आज देश के अधिकतर हिस्सों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) मनाई जा रही है. रात्रि के समय में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को रात्रि के समय में हुआ था. इस वजह से हर साल लोग अष्टमी की रात्रि में ही जन्माष्टमी मनाते हैं. वैसे भी आज का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है और आज उनके श्रीकृष्णावतार का भी दिन है. जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के बाल गोपाल स्वरूप की पूजा करते हैं और उनके मंत्रों का जाप करते हैं. मंदिरों में श्रीकृष्ण के भजन और की​र्तन आयोजित होते हैं.

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में तो जन्माष्टमी पर विशेष उत्सव होता है. हालांकि मथुरा में जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जाएगी. भगवान श्रीकृष्ण ने कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए जन्म लिया था. नि:स्वार्थ प्रेम के प्रतीक राधा और कृष्ण बने. बाद में उन्होंने पूरे संसार को गीता का ज्ञान दिया, जीवन के असल ज्ञान से लोगों को परिचित कराया. आज जो लोग व्रत हैं, उनको भगवान विष्णु और भगवान श्रीकृष्ण दोनों का ही आशीष प्राप्त होगा. वैसे तो श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के ही अवतार हैं. आज चने की दाल, हल्दी, गुड़, घी, पीतल के बर्तन, पीले वस्त्र आदि का दान करने से गुरु दोष दूर होता है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की स्थिति.

ये भी पढ़ें– Bank Holidays August 2022: कल से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

18 अगस्त 2022 का पंचांग
आज की तिथि – भाद्रपद कृष्णपक्ष सप्तमी
आज का करण – विष्टि
आज का नक्षत्र – भरणी
आज का योग – व्रुद्धी
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – गुरुवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:16:00 AM
सूर्यास्त – 07:09:00 PM
चन्द्रोदय – 23:03:59
चन्द्रास्त – 12:00:00
चन्द्र राशि– मेष

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 13:06:34
मास अमांत – श्रावण
मास पूर्णिमांत – भाद्रपद
शुभ समय – 11:58:35 से 12:51:02 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 10:13:43 से 11:06:09 तक, 15:28:20 से 16:20:47 तक
कुलिक– 10:13:43 से 11:06:09 तक
कंटक– 15:28:20 से 16:20:47 तक
राहु काल– 14:19 से 15:56 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 17:13:13 से 18:05:39 तक
यमघण्ट– 06:43:58 से 07:36:24 तक
यमगण्ड– 05:51:32 से 07:29:51 तक
गुलिक काल– 09:30 से 11:06 तक

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top