All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Sensex Today : कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते शेयर बाजारों में तेजी थमी, 214 अंक टूटा सेंसेक्स

Stock Market

Sensex Today : कमजोर वैश्विक रूझानों के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 214 अंक टूट गया. इसके साथ ही बाजार में पिछले कई दिनों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया.

शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 214.11 अंक गिरकर 60,046.02 पर आ गया. दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 61.85 अंक गिरकर 17,882.40 पर कारोबार कर रहा था. 

ये भी पढ़ें:-ये भी पढ़ें:-Top 10 Investment Tips: पहली बार निवेश करने वालों के लिए 10 टिप्स, जानें- निवेश को सुरक्षित और आगे बढ़ाने के उपाय

सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, सन फार्मा, विप्रो, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और नेस्ले गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. 

दूसरी ओर पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक में तेजी देखी गई.

अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार कमजोर थे. अमेरिकी बाजार भी बुधवार को लाल निशान में बंद हुए.

सेंसेक्स बुधवार को 417.92 अंक या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 60,260.13 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 119 अंक या 0.67 फीसदी बढ़कर 17,944.25 पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें:-बैंक ऑफ बड़ौदा ने पेश कीं छह प्रतिशत की ऊंची ब्याज दर वाली विशेष जमा योजनाएं

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत बढ़कर 93.74 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहंच गया.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,347.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top