अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के
ये भी पढ़ें–वैश्विक बाजारों के रुख, वृहद आंकड़ों से तय होगी घरेलू बाजारों की चाल
नाम पर एक फर्जी मैसेज भेजा रहा है। इस मैसेज में बताया जा रहा है कि अपना पैन कार्ड अपडेट करा लें वर्ना बैंक अकाउंट बंद हो सकता है। अब इस मैसेज पर पीआईबी फैक्ट चेक ने लोगों को अलर्ट किया है।
क्या है मैसेज में: PIB Fact Check के मुताबिक जो मैसेज भेजा जा रहा है उसमें एक लिंक भी है। इस लिंक पर क्लिक कर पैन अपडेट करने को कहा जा रहा है। हालांकि, PIB Fact Check ने अपने व्यक्तिगत या बैंकिंग विवरण साझा करने के लिए
ये भी पढ़ें–Air India ने कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी, इस महीने से बढ़कर आएगी सैलरी
कहने वाले ईमेल/एसएमएस का जवाब नहीं देने की सलाह दी है। इसके साथ ही पर report.phishing@sbi.co.in पर ईमेल करने और 1930 पर कॉल कर जानकारी देने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें– Indian Railways Rules: अब बिना टिकट भी कर सकते हैं Train से सफर, रेलवे ने बनाया खास नियम
आपको बता दें कि एसबीआई अकसर अपने ग्राहकों को अलर्ट करता रहता है। बैंक की ओर से बार-बार यह बताया जाता है कि हमारी तरफ से कभी भी ग्राहकों की निजी जानकारियां नहीं ली जाती हैं। कहने का मतलब ये है कि अगर आपके पास इस तरह का कॉल आए और एटीएम पिन, सीवीवी नंबर, डेबिट कार्ड नंबर आदि जानकारियां पूछी जाती हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए।