कई बार जाने अंजाने हमारे घर और आस-पास कुछ ऐसी घटनाएं होने लगती हैं जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। कभी आपके घर में अनायास ही किसी जानवर का आना, तो कभी घर से निकलते ही कोई खराब चीज देख लेना, ऐसी न जाने कितनी घटनाएं आपके जीवन में घटित होती होंगी।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ ऐसी घटनाएं हैं जिनका घटित होना घर में कुछ नकारात्मक बातों का संकेत देता है। ऐसा माना जाता है कि आपके घर में दिखने वाले कुछ संकेत आपके बुरे समय की शुरुआत की ओर इशारा करते हैं और बताते हैं कि आपको भविष्य के लिए सचेत होने की आवश्यकता है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें कि ऐसे कौन से संकेत हैं जो बुरे वक्त की ओर इशारा करते हैं।
तुलसी के पौधे का अचानक सूखना
यदि आपके घर में हरा-भरा तुलसी का पौधा बिना किसी कारण के ही सूखने लगे तो आपको समझ लेना चाहिए कि ये आपके जीवन में कुछ बदलावों का संकेत है। दरअसल तुलसी का पौधा बहुत पवित्र माना जाता है और ये लगभग सभी हिंदू घरों में मौजूद होता है। ऐसा माना जाता है कि ये पौधा यदि बिना किसी कारण के ही सूखने लगे तो समझ लेना चाहिए कि आपका बुरा समय निकट है।
घर में चमगादड़ का आना
यदि आपके घर में अचानक से कई चमगादड़ नजर आने लगें तो ये आपके जीवन में बुरे समय का संकेत हो सकता है। यदि किसी व्यक्ति के ऊपर अचानक से चमगादड़ मंडराने लग जाएं तो समझें कि उस व्यक्ति पर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है।
बार -बार कांच का टूटना
वैसे तो कांच का टूटना एक आम बात हो सकती है, लेकिन यदि आपके घर में कांच बार-बार टूटता है तो समझें कि आपके घर में कोई बुरी घटना हो सकती है। ये आपको भविष्य के लिए सचेत करता है। दरअसल ये आपसी रिश्तों में दरार पड़ने की ओर भी इशारा करता है।
सोने का खोना
यदि आपका कोई भी सोने का सामान खो जाए और कई कोशिशों के बाद भी न मिलें तो ये आपके जीवन में आर्थिक हानि (धन हानि से बचना है तो न रखें यें चीजें) का संकेत हो सकता है। ज्योतिष के अनुसार सोना खोना अपशकुन माना जाता है। इसलिए ऐसा होने पर आपको सचेत होने की जरूरत है।
बिल्ली का रोना
यदि आपके घर में या आस-पास बिल्ली जोर-जोर से रोने लगे तो ये भी आपके बुरे दिनों का संकेत माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि बिल्ली को जीवन में आने वाली घटनाओं का पता चल जाता है और यदि वो रोती हुई दिखे तो जीवन में कोई अवांछनीय घटना होने वाली है।
आरती का दीया बार-बार बुझना
घर में आरती करना सकारात्मकता लाता है। लेकिन यदि अक्सर आपके साथ ऐसा हो रहा है कि आरती प्रज्वलित करने के कुछ देर बाद ही आरती का दीया बेवजह ही बुझ जाता है तो समझें कि ये बुरे दिनों का एक संकेत है।
ज्यादा देर तक पैसा न टिकना
कई बार आपका पैसा बिना वजह ही खर्च होने लगता है और आपको उसके कारणों के बारे में भी पता नहीं होता है। दरअसल ये इस बात की ओर इशारा करता है कि माता लक्ष्मी आपसे नाराज हैं और आपको भविष्य के लिए सचेत होने की जरूरत है।
यदि आपको भी घर में इनमें से कोई भी संकेत मिले तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके जीवन में कुछ नकारात्मक घटनाएं होने वाली हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।