BSE market cap: इस सप्ताह सेंसेक्स में करीब 1000 अंकों का उछाल आया. इस तेजी के कारण BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. बाजार का सेंटिमेंट अभी भी पॉजिटिव है.
Share market investors: शेयर बाजार में जारी तेजी के बीच BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप इस सप्ताह ऑल टाइम हाई 283 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस सप्ताह बीएसई लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 283.03 लाख करोड़ रुपए रहा. यह नया रिकॉर्ड है. आखिरी दो दिनों की तेजी में निवेशकों की संपत्ति में 2.16 लाख करोड़ का उछाल दर्ज किया गया. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 989 अंक यानी 1.68 फीसदी तथा निफ्टी में 294 अंक यानी 1.67 फीसदी की तेजी रही.
ये भी पढ़ें– ब्रोकरेज फर्म ने जबरदस्त रिटर्न के लिए इन 2 ऑटो सेक्टर के शेयरों पर दांव लगाने की दी सलाह, देखें डिटेल्स
60 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया
कोटक सिक्यॉरिटीज के टेक्निकल रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट अमोल अठावले ने कहा कि शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 60 हजार का मनोवैज्ञानिक स्तर पार किया लेकिन यह उससे नीचे बंद हुआ. वर्तमान में इंडियन शेयर मार्केट थोड़ा अपर प्राइस पर दिख रहा है, लेकिन लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाओं के बीच बाजार में स्थिरता है. दुनिया की अन्य इकोनॉमी के मुकाबले भारत की इकोनॉमी बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
यील्ड और कच्चे तेल में गिरावट से फायदा
कोटक सिक्यॉरिजी के इक्विटी रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट श्रीकांत चौहान ने कहा कि डोमेस्टिक बॉन्ड यील्ड में गिरावट और कच्चे तेल में नरमी के कारण भारतीय बाजार में तेजी है. सेक्टर की बात करें तो बीते सप्ताह ऑटो सेक्टर का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा. बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर का प्रदर्शन सबसे मजबूत रहा.
ये भी पढ़ें– Train Ticket Booking: इस वेबसाइट से बुक करें ट्रेन टिकट, सस्ती पड़ेगी यात्रा; जीरो फीस पर मिलेगी सुविधा!
श्री सीमेंट में आई करीब 19 फीसदी की तेजी
आने वाले समय में चीन का मंहगाई डेटा, कच्चे तेल का भाव, डॉलर के मुकाबले रुपए के प्रदर्शन पर बाजार का सेंटिमेंट टिका है. बीते सप्ताह बजाज ऑटो में 4.8 फीसदी, टाटा मोटर्स में 3.7 फीसदी और नेस्ले में 1.9 फीसदी की गिरावट रही. श्री सीमेंट में 18.5 फीसदी का उछाल आया जबकि टेक महिंद्रा में 5.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
ECB ने इंट्रेस्ट रेट में 75bps की बढ़ोतरी की
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ घरेलू शेयर बाजारों की शुरूआत मजबूत रही. हालांकि, 60,000 अंक के मनोवैज्ञानिक अंक को पार करने के बाद मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार में बढ़त सीमित हो गई.”उन्होंने कहा, “अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन की ब्याज दर को लेकर आक्रामक टिप्पणी और यूरोपीय बैंक के नीतिगत दर में 0.75 फीसदी वृद्धि के निवेशकों के आकलन के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई.”