ह्युंडई, टाटा, जीप, मारुति, रिनॉल्ट सहित अन्य कंपनियां भी अब त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. इसके साथ ही डीलर डिस्काउंट की मांग कर आप एक अच्छी डील क्रैक कर सकते हैं. जानिए किस गाड़ी पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट.
नई दिल्ली. नवरात्र और फिर दिवाली का सीजन आने के साथ ही कार बाजार ने भी अब अपनी कमर कस ली है और बड़े पैमाने पर कार मैन्यूफैक्चरर्स ने कैश डिस्काउंट ऑफर किया है. फैस्टिव सीजन आने के साथ ही मारुति सुजुकी, ह्युंडई, टाटा मोटर्स, जीप और अन्य कार मैन्यूफैक्चरर्स के बीच डिस्काउंट देने की होड़ लग गई है. इसके साथ ही कुछ और तरीके भी हैं जिनसे आप इन डिस्काउंट के साथ ही और भी फायदे ले सकते हैं.
सीएनबीसी टीवी 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार डिस्काउंट की बात की जाए तो कंपनियों की तरफ से दिया जाने वाला डिस्काउंट बहुत ही सीमित समय के लिए होगा. उसका कारण है कि ऑटो सेक्टर में रॉ मैटिरियल की बढ़ती कीमतों के चलते मैन्यूफैक्चरर्स का मार्जिन दिनों दिन कम होता जा रहा है. इसके चलते ही कुछ दिन पहले लगभग सभी कारों की कीमतों में हल्का इजाफा देखने को मिला था लेकिन अब फेस्टिव सीजन पर डिस्काउंट ऑफर होने के साथ ही गाड़ी खरीदने के लिए ये सही समय है.
ह्ययुंडई की गाड़ियों पर 50 हजार तक छूट
- ग्रैंड आई 10 निओस- 48 हजार रुपये तक डिस्काउंट
- I20- 20,000 रुपये तक
- ऑरा- 23,000 रुपये तक
- कोना इलेक्ट्रिक- 50,000 रुपये तक
मारुती 49 हजार का दे रही डिस्काउंट
- इग्निस-48 हजार रुपये तक
- सियाज-30 हजार रुपये तक
- सेलेरियो- 49 हजार रुपये तक
- एस-प्रेसो- 49 हजार रुपये तक
- स्विफ्ट-45 हजार रुपये तक
- स्विफ्ट डिजायर- 40 हजार रुपये तक
- वैगन आर- 39 हजार रुपये तक
- ऑल्टो 800- 29हजार रुपये तक
होंडा भी पीछे नहीं
- होंडा सिटी (5th generation)- 27,496 रुपये तक
- WR-v- 27 हजार रुपये तक
- जैज- 25 हजार रुपये तक
- विस्मित- 8 हजार रुपये तक
रेनॉल्ट पर 50 हजार का डिस्काउंट
- ट्राइबर-50 हजार रुपये तक
- क्विड- 35 हजार रुपये तक
- कीगर-10 हजार रुपये तक
जीप पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट
- जीप कंपास नाइट ईगल-80 हजार रुपये तक
- कंपास सलेक्ट मॉडल- 50 हजार रुपये तक
स्कोडा 55 हजार रुपये तक दे रही डिस्काउंट
- कुशाक-55 हजार रुपये तक
- स्लाविया-50 हजार रुपये तक
फॉक्सवैगन बस एक ही कार पर दे रहा छूट
- ताइगुन-20 हजार रुपये तक
टाटा भी दे रहा डिस्काउंट
- टियागो- 23 हजार रुपये तक
- नेक्सन – 20 हजार रुपये तक
- हैरियर-40 हजार रुपये तक
- सफारी-40 हजार रुपये तक
और उठाएं फायदा
उल्लेखनीय है कि ये सभी डिस्काउंट कार मैन्यूफैचरर्स की तरफ से दिए गए हैं. इनमें कार डीलर्स का कोई रोल नहीं है. कार की खरीद के समय आप डीलर से भी डिस्काउंट की मांग कर सकते हैं. साथ ही कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरीज के बारे में भी कार खरीदते समय जरूर पूछे. बढ़ते कॉम्पीटीशन के चलते डीलर्स भी अपनी तरफ से कैश डिस्काउंट के साथ ही फ्लोर मैट, परफ्यूम, सीट कवर्स, मड फ्लैप, कार कवर जैसी एक्सेसरीज कॉम्प्लीमेंट्री देते हैं.