All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Closing : बाजार की रफ्तार पर लगी ब्रेक, सेंसेक्स 224 अंक टूटा, निफ्टी 18,000 के करीब बंद

Stock Market

शेयर बाजार में 4 दिन की तेजी पर आज ग्रहण लग गया. गिरावट के साथ खुले बाजार ने रिकवरी तो की लेकिन लाल घेरे से बाहर नहीं निकल पाया. सेंसेक्स आज 224 अंक टूटकर जबकि निफ्टी 66 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ.

ये भी पढ़ेंLakshmi to Lakme: देश के पहले कॉस्मेटिक ब्रांड की क्या है कहानी? पंडित नेहरू के आइडिया ने कैसे किया कमाल?

नई दिल्ली. अमेरिकी में महंगाई के निराशाजनक आंकड़े सामने आने और मंदी के कयासों को फिर से हवा मिलने के बीच भारतीय शेयर बाजार ने भी बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया था. कारोबार के अंत तक बाजार इस गिरावट से पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाया. बीएसई का सेंसेक्स 230 अंक (0.38 फीसदी) की गिरावट के साथ 60,346.97 पर और 50 शेयरों वाला निफ्टी 66.30 अंक (0.39 फीसदी) टूटकर 18,003.75 पर बंद हुआ.

आज बाजार खुलते ही निवेशकों को तगड़ा झटका लगा. सेंसेक्स 1,154 अंकों की गिरावट के साथ 59,417 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 299 अंको की गिरावट के साथ 17,771 के स्तर पर हुई. आज शेयरबाजार में सुबह से ही जमकर बिकवाली हुई. हालांकि, दिन का कारोबार आगे बढ़ने के साथ बुल बाजार में एक बार वापस लौटे और खरीदारी देखने को मिली. लेकिन गिरावट इतनी अधिक हो चुकी थी बाजार बुधवार को लाल दायरे से बाहर नहीं निकल पाया.

सेक्टोरल इंडाइसेज
आज बाजार खुलते ही निवेशकों को तगड़ा झटका लगा. सेंसेक्स 1,154 अंकों की गिरावट के साथ 59,417 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 299 अंको की गिरावट के साथ 17,771 के स्तर पर हुई. आज शेयरबाजार में सुबह से ही जमकर बिकवाली हुई. हालांकि, दिन का कारोबार आगे बढ़ने के साथ बुल बाजार में एक बार वापस लौटे और खरीदारी देखने को मिली. लेकिन गिरावट इतनी अधिक हो चुकी थी बाजार बुधवार को लाल दायरे से बाहर नहीं निकल पाया.

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर आज इंडसइंड बैंक (4.23 फीसदी), एनटीपीसी (3.32 फीसदी), एसबीआई (2.56 फीसदी), पावरग्रिड (2.51 फीसदी) और कोटक महिंद्रा बैंक (1.59 फीसदी) सर्वाधिक मुनाफे वाले शेयर रहे. वहीं, इन्फोसिस (-4.53 फीसदी), टीसीएस (-3.23 फीसदी), टेक महिंद्रा (-3.09 फीसदी) एचसीएल टेक (-2.39 फीसदी) और एलएंडटी (-1.71 फीसदी) ने निवेशकों को सबसे अधिक नुकसान कराया.

ये भी पढ़ें– SIP Calculation: सिर्फ ₹1000 से भी बना सकते हैं 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार रुपए, यहां समझिए गणित

अमेरिका के महंगाई आंकड़ें
अमेरिकी में मंगलवार को सीपीआई आधारिक मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी किए गए. यूएस में अगस्त में खुदरा महंगाई 8.3 फीसदी रही. जानकारों की राय थी कि महंगाई इस बार 8.1 फीसदी रहेगी. निराशाजनक आंकड़े सामने आने के बाद इस बात की आशंका बढ़ गई कि फेडरल रिजर्व (अमेरिका का केंद्रीय बैंक) ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की वृद्धि करेगा. इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लग सकता है. इस आशंका के बीच अमेरिकी बाजारों में खूब गिरावट देखने को मिली. डाउ जोन्स 3.94 फीसदी गिरकर 1,276.37 पर बंद हुआ. वहीं, एसएंडपी 500 में 4.32 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 3,932.69 के स्तर पर बंद हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top