All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Free Electricity Subsidy Delhi: बिजली सब्सिडी जारी रखनी है तो जान लीजिए 8 बड़ी बातें, वरना दिल्लीवालों भरना पड़ेगा पूरा बिल

How To Apply For Electricity Subsidy: दिल्ली में बिजली के करीब 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं, जिनमें करीब 47 उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिलता है। इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे हैं, जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली उपभोक्ता बुधवार से सब्सिडी का विकल्प चुनने के लिए 7011311111 नंबर पर मिस कॉल दे सकते हैं या इस नंबर पर व्हाट्ऐप मैसेज भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ेंJob छोड़ने के बाद Full and Final सेटलमेंट में ध्यान रखें ये बात, वरना हो सकता है भारी नुकसान

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की है कि दिल्लीवासी अक्टूबर से मुफ्त बिजली योजना का लाभ तभी उठा सकते हैं, जब वे इसका विकल्प चुनेंगे। दिल्ली में 1 अक्टूबर से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों पर सब्सिडी मिलेगी, जो बाकायदा आवेदन करके इसकी मांग करेंगे। इसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक मोबाइल नंबर 7011311111 जारी किया है, जिस पर मिस्ड कॉल देकर या वॉट्सऐप मैसेज के जरिए आवेदन फॉर्म का लिंक हासिल किया जा सकता है। उस फॉर्म को भरकर जमा कराने वालों को सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा।

इसके अलावा बिजली के आगामी बिल के साथ भी फॉर्म भेजे जाएंगे, जिन्हें भरकर लोग नजदीकी बिजली बिल सेंटर पर जमा करा सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है और यह 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी। सीएम ने यह भी साफ कर दिया है कि अब हर साल लोगों को इसी तरह से आवेदन देकर बताना होगा कि वे सब्सिडी जारी रखना चाहते हैं या उसे छोड़ना चाहते हैं। जो लोग आवेदन नहीं करेंगे, उनकी सब्सिडी अपने आप 31 अक्टूबर के बाद खत्म हो जाएगी।

इन 8 बातों का ध्यान रखें

– बिजली बिल पर सब्सिडी की पुरानी योजना 30 सितंबर तक ही जारी रहेगी।

– 1 अक्टूबर से केवल उन्हीं लोगों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा, जो इसके लिए आवेदन करेंगे।

– अगर आप सब्सिडी जारी रखना चाहते हैं, तो आज से लेकर 31 अक्टूबर तक कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

– अगर सब्सिडी नहीं लेनी है, तो कुछ करने की जरूरत नहीं है। अक्टूबर के बाद अपने आप पूरा बिल आने लगेगा।

– जो लोग 1 नवंबर को या उसके बाद आवेदन करेंगे, उन्हें उस महीने तक का पूरा बिल भरना होगा, जिस महीने उन्होंने आवेदन किया गया होगा। मसलन, नवंबर में आवेदन करेंगे तो अक्टूबर तक का पूरा बिल भरना होगा या दिसंबर में आवेदन करेंगे, तो अक्टूबर और नवंबर का पूरा बिल भरना होगा।

– हर आदमी को अब साल में एक बार फॉर्म भरकर यह बताना पड़ेगा कि उन्हें बिजली पर सब्सिडी चाहिए कि नहीं। जिनको सब्सिडी नहीं चाहिए, उनको हर साल अपनी सब्सिडी छोड़ने का एक मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें– Stock Market Opening : मंदी की आशंका से घबराए निवेशक, खुलते ही औंधे मुंह गिरे सेंसेक्‍स और निफ्टी

बिजली सब्सिडी जारी रखने के लिए इस तरह करें आवेदन

पहला तरीका

– दिल्ली सरकार आगामी बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म भेजेगी।

– आप उस फॉर्म को भरकर उसी नजदीकी सेंटर पर जमा करा दें, जहां जाकर आप बिजली का बिल जमा कराते हैं।

दूसरा तरीका

-दिल्ली सरकार ने एक मोबाइल नंबर 7011311111 जारी किया है।

– आप इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें या इसे अपने फोन में सेव करने के बाद वॉट्सऐप से इस नंबर Hi लिखकर भेजें।

– तुरंत आपके पास एक एसएमएस आएगा, जिसके साथ एक लिंक भेजी जाएगी।

– उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक फॉर्म खुल जाएगा।

– आप उस फॉर्म को भरकर भेज दें और आप सब्सिडी लेने वालों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

– जिनके मोबाइल नंबर बिजली के बिल के साथ पंजीकृत हैं, उनको दिल्ली सरकार भी अलग से मेसेज भेजेगी।

– आवेदन करने के तीन दिन बाद एसएमएस या ई-मेल के जरिए आपको सूचना दी जाएगी कि आपकी सब्सिडी जारी रहेगी।

प्रेस वार्ता में सीएम अरविंद केजरीवाल ने औपचारिक घोषणा
बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ एक प्रेस वार्ता में सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिजली बिलों पर सब्सिडी को जारी रखने के लिए आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने की औपचारिक घोषणा की। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों की मांग पर ही यह फैसला लिया है। कुछ लोगों की मांग थी कि जब हम बिजली का बिल देने में सक्षम हैं, तो हमें सब्सिडी दी क्यों जा रही है? ऐसे लोग चाह रहे थे कि सब्सिडी जारी रखने या छोड़ने का विकल्प लोगों को दिया जाना चाहिए। उसी को देखते हुए 31 अक्टूबर के बाद केवल उन लोगों को सब्सिडी देने का निर्णय किया गया था, जो इसके लिए आवेदन करेंगे। अब आज से आवेदन देने की यह प्रक्रिया शुरू हो रही है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अब 24 घंटे और फ्री बिजली मिलती है। यह केवल एक ईमानदार सरकार की वजह से संभव हुआ है। पहले दिल्ली में बिजली बहुत जाया करती थी। हम लोगों ने मेहनत करके दो-तीन साल के अंदर सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर ठीक किया और अब अमूमन पूरी दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। हमने भ्रष्टाचार को खत्म कर किया और जो पैसे की लीकेज थी, उसको रोक कर खूब सारा सरकारी पैसा बचाया और उस पैसे से दिल्ली के लोगों को सुविधाएं दी।

ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेलमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी-भारत में अब हाइड्रोजन से चलेंगी ट्रेनें, जल्द दौड़ेंगीं 72 वंदे भारत एक्सप्रेस

47 लाख लोगों को मिल रहा सब्सिडी का लाभ
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में बिजली के करीब 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं, जिनमें करीब 47 उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिलता है। इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे हैं, जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं। वहीं करीब 16-17 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके बिजली के बिल आधे आते हैं, क्योंकि दिल्ली में 200 यूनिट बिजली पूरी तरह फ्री है और 201 से 400 यूनिट तक आधे रेट पर बिजली मिलती है। कुछ लोगों का मानना था कि वो बिजली का पूरा बिल देने में सक्षम हैं, लेकिन इसके बावजूद उन पर जबरन सब्सिडी थोपी जा रही है। ऐसे लोग सब्सिडी छोड़ने का विकल्प चाहते थे। उसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कुछ महीने पहले फैसला किया था कि सब्सिडी की पुरानी स्कीम 30 सितंबर तक ही जारी रखेंगे और 1 अक्टूबर से उन्हीं को सब्सिडी मिलेगी, जो मांगेंगे। आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के लिए दिल्ली सरकार एक व्यापाक जागरूकता अभियान भी शुरू करेगी, ताकि सब्सिडी लेने के इच्छुक लोग आसानी से आवेदन कर सकें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top