All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IRCTC Meghalaya Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है मेघालय घूमने का मौका, जानें पैकेज की कीमत और अन्य डिटेल्स

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Meghalaya Tour Package: नार्थ ईस्ट की एक बेहद खूबसूरत जगह- मेघालय, जिसे बादलों का घर भी कहा जाता है। हरे-भरे जंगल, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और उनसे गिरते झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। तो अगर आप भी इस जगह को देखने की चाहत रखते हैं तो बना लीजिए आईआरसीटीसी के साथ अपना प्लान। क्या है आईआरसीटीस का मेघालय टूर पैकेज, आइए जानते हैं विस्तार से। 

ये भी पढ़ेंFree Electricity Subsidy Delhi: बिजली सब्सिडी जारी रखनी है तो जान लीजिए 8 बड़ी बातें, वरना दिल्लीवालों भरना पड़ेगा पूरा बिल

पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- Stunning Meghalaya Ex Indore

पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- गुवाहाटी, शिलॉन्ग, चेरापूंजी, डावकी, मॉविललॉन्ग, काजीरंगा

प्रस्थान की तारीख- 28 नवंबर 2022 और 24 फरवरी 2023

मिलेगी यह सुविधा-

  1. आने- जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।

2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। 

2.  ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 2 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।

3. घूमने के लिए व्हीकल की सुविधा मिलेगी।

4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 60,400 रुपये चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 44,100 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 41,300 रुपये का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 37,200 और बिना बेड के 34,400 रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़ें– Job छोड़ने के बाद Full and Final सेटलमेंट में ध्यान रखें ये बात, वरना हो सकता है भारी नुकसान

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top