भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी बढ़त बनाई और अब तक सेंसेक्स करीब 2 हजार अंकों की बढ़त हासिल कर चुका है. आज की तेजी से सेंसेक्स फिर 59 हजार का आंकड़ा पार कर लिया. निवेशकों ने आज भी ग्लोबल बाजार से मिल रहे पॉजिटिव सेंटिमेंट का फायदा उठाया और तेजी वाले शेयरों पर जमकर दांव लगाया.
ये भी पढ़ें– विवाद से बचने के लिए क्या सावधानी बरतें किरायेदार और मकान मालिक? नया कानून दोनों को देता है अधिकार
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने बुधवार सुबह लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ शुरुआत की और सेंसेक्स एक बार फिर 59 हजार के पार पहुंच गया. आज बैंकिंग शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिलाया है. नेस्ले और प्राज इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों ने आज शुरुआत से ही बढ़त बना ली है.
सेंसेक्स आज 236 अंकों की तेजी के साथ 59,197 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 81 अंक चढ़कर 17,568 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू की. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही पॉजिटिव सेंटिमेंट बनाए और खरीदारी पर जोर दिया. इससे सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ 59,194 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 50 अंक चढ़कर 17,500 पर दिखा हुआ है.
आज ये शेयर करा रहे कमाई
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही HDFC, HDFC Bank, ITC, Power Grid Corp और Cipla जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और इनके शेयरों में जमकर खरीदारी की. लगातार निवेश से इन कंपनियों के शेयर टॉप गेनर की सूची में शामिल हो गए. हालांकि, HCL Tech, Tata Steel, SBI, ONGC और JSW Steel जैसी कंपनियों के शेयरों में आज खूब बिकवाली भी हुई जिससे ये स्टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए.
आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 पर भी 0.3 फीसदी का उछाल दिख रहा है. बाजार में लगातार तेजी और निवेशकों का भरोसा बढ़ने से वोलाटिलिटी इंडेक्स में भी 1 फीसदी की गिरावट आई है. इसका मतलब है कि बाजार में अब अनिश्चितता का माहौल थोड़ा कमजोर हुआ है.
किस सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखा जाए तो निफ्टी एफएमसीजी, रियल्टी और निफ्टी बैंक के सेक्टर बाजार की अगुवाई कर रहे हैं. इन सेक्टर्स में आज शुरुआत से ही 0.4 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. हालांकि, निफ्टी आईटी, फार्मा और मेटल सेक्टर में तेज गिरावट भी दिख रही है. ये सेक्टर आज 0.2 से 0.5 फीसदी तक गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. Bharat Electronics के शेयरों ने आज शुरुआत में ही 1 फीसदी की बढ़त बना ली थी, जबकि L&T Technology Services में 2 फीसदी का नुकसान दिख रहा है.
ये भी पढ़ें – Lulu Group International: इस शहर में सबसे बड़ा मॉल बनाएगा लुलु ग्रुप, 12000 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
एशियाई बाजार भी हरे निशान पर
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह बढ़त पर खुले और हरे निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. सिंगापुर के स्टॉक एक्सचेंज पर 0.03 फीसदी की गिरावट दिख रही, लेकिन जापान का निक्केई 0.46 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है. ताइवान के शेयर बाजार में भी 0.12 फीसदी की गिरावट है, लेकिन दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.59 फीसदी की बढ़त पर ट्रेडिंग कर रहा है.