All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Multibagger stock: 4 साल में 5500% का दमदार रिटर्न, अब भी जारी है इस शेयर में तूफानी तेजी

Sanmit Infra के शेयर आज बढ़ते के साथ खुले और और बीएसई पर भाव ₹73.90 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 35 फीसदी की तेजी के सथ लगभग ₹54.50 से बढ़कर ₹73.70 के स्तर पर जा पहुंचा है.

ये भी पढ़ेंShare Market Today: कोरोना के भय और फेड की सख्ती से 500 अंक गिरा सेंसेक्स

मुंबई. सन्मित इंफ्रा के शेयर 2022 में मल्टीबैगर साबित हुए हैं, जो एक साल के अंदर अब तक 150 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. स्टॉक को हाल ही में 1:10 रेशियो में स्प्लिट किया है. शेयर विभाजन के बाद भी इस स्टॉक में तेजी जारी है. 17 नवंबर 2022 को शेयर का भाव ₹85.70 प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है. निवेशकों में इस मल्टीबैगर शेयर में खरीदारी को लेकर दिलचस्पी एक बार फिर बढ़ गई है.

आज Sanmit Infra शेयर बढ़ते के साथ खुले और और बीएसई पर भाव ₹73.90 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 35 फीसदी की तेजी के सथ लगभग ₹54.50 से बढ़कर ₹73.70 के स्तर पर जा पहुंचा है.

कंपनी का पेट्रोकेमिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का कारोबार
पिछले छह महीनों में यह स्मॉल-कैप स्टॉक ₹40.90 से बढ़कर ₹73.70 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे शेयरधारकों को लगभग 80 प्रतिशत रिटर्न मिला है. इस पेट्रोकेमिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

2022 में यह शेयर लगभग ₹29.90 से बढ़कर ₹73.70 प्रति शेयर हो गया है, यानी इस अवधि में इस स्टॉक में लगभग 150 प्रतिशत की तेजी आई है. पिछले एक साल में यह स्मॉल-कैप स्टॉक लगभग ₹22.80 से बढ़कर ₹73.70 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके निवेशकों को 225 प्रतिशत का रिटर्न मिला है.

31 अक्टूबर को हुआ था शेयरों का विभाजन
इस मल्टीबैगर स्टॉक का अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास रहा है क्योंकि यह पिछले चार वर्षों में लगभग ₹1.31 प्रति शेयर के स्तर से ₹73.70 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ गया है, यानी इस समय अवधि में स्टॉक के भाव में लगभग 5500 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today,2022 : सोना स्थिर से कमजोर, चांदी में गिरावट, जानें- आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 31 अक्टूबर 2022 को एक्स-स्प्लिट ट्रेड किया है यानी इसके शेयरों का विभाजन हुआ और निवेशकों को एक के बदले 10 स्टॉक मिले. इससे पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि 4 अक्टूबर को कंपनी के बोर्ड के सदस्यों की मीटिंग में कंपनी के शेयरों के बंटवारे को मंजूरी दी गई थी. कंपनी के एक शेयर को 10 शेयरों में बांटा गया जिसके बाद कंपनी के एक स्टॉक की कीमत की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top