Hero Motocorp ने अपनी मोटरसाइकिलों व स्कूटरों पर बढ़ाए 1500 रुपये तक दाम, 1 दिसंबर से नई कीमतों पर मिलेंगे टू व्हीलर.
नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर की पहली ही तारीख पर लोगों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी के अनुसार अब मोटरसाइकिल और स्कूटर के सभी मॉडलों पर ग्राहकों को 1500 रुपये तक ज्यादा देने होंगे. कीमत बढ़ने के पीछे कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ती लागत का तर्क दिया है. हालांकि कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमतों को बढ़ाने के संबंध में अक्टूबर में ही जानकारी दी थी और बताया था कि 1 दिसंबर से हीरो की मोटरसाइकिल व स्कूटरों के दामों में इजाफा कर दिया जाएगा.
कंपनी के सीएफओ निरंजन गुप्ता के अनुसार महंगाई की दर बढ़ने के चलते मोटरसाइकिल और स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग की लागत बढ़ गई है. इसी के कारण मोटरसाइकिलों की कीमत में इजाफा किया गया है. हालांकि उन्होंने बताया कि कीमत की बढ़ाेतरी से ग्राहकों को कुछ राहत देने के लिए कंपनी फाइनेंस के नए ऑफर लाएगी और पुराने ऑफरों को भी जारी रखा जाएगा.
प्रॉफिट हुआ कम
वहीं जानकारी के अनुसार फाइनेंशियल ईयर के दूसरे क्वार्टर में हीरो मोटोकॉर्प का प्रॉफिट 9 प्रतिशत तक कम हुआ है और ये अब 682 करोड़ रुपये रह गया है. वहीं कंपनी के खर्च की बात की जाए तो ये 9 प्रतिशत बढ़ गया है. इसके पीछे कारण मैन्युफैक्चरिंग की लागत बढ़ने और बिक्री में कमी को बताया गया है. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर के सेकेंड क्वार्टर में 748 करोड़ रुपये का प्रॉफिट अचीव किया था.
फिलीपिंस में भी बिकेगी मोटरसाइकिल
हीरो मोटोकॉर्प अब एक और देश में अपनी मोटरसाइकिलें बेचने की तैयारी में है. कंपनी फिलीपिंस के बाजार में अपने पैर जमाने की पूरी तैयारी कर चुकी है और टू व्हीलर असेंबलिंग व डिलीवरी के लिए वहां की टेराफिरमा मोटर्स के साथ कॉलोब्रेशन किया गया है. ये कंपनी हीरो की मोटरसाइकिल को फिलीपिंस में असेंबल करेगी और अपनी डीलरशिप पर इन्हें बेचेगी भी.