All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

पंजाब में किसानों को मिल रही व्‍हाट्सएप और डिजीलॉकर की सुविधा, अब मिला ये अवार्ड

पंजाब में किसानों के लिए कई ई-सेवाएं जैसे कि ऑनलाइन लाइसेंस, ऑनलाइन भुगतान, जे-फॉर्म का डिजीटाईजेशन, ऑनलाइन खरीद, पंजाब में आने वाली बाहरी राज्य की फसल की रिकॉर्डिंग के लिए वीटीएस ऐप, ई-नीलामी पोर्टल, ई-डाक पोर्टल और अन्य ई-सुविधाएं शुरू की गई हैं.

चंडीगढ़. पंजाब पहला ऐसा राज्‍य है जो किसानों को व्‍हाट्सएप (Whatsapp) और डिजी-लॉकर की सुविधा प्रदान कर रहा है. यहां किसानों को जे-फॉर्म के डिजीटाईजेशन के रूप में बेहतर सुविधा दी जा रही है. वहीं इन सुविधाओं के लिए अब पंजाब मंडी बोर्ड को 8वां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवॉर्ड दिया गया है.

गुवाहाटी में में असम के सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री ने पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों को यह अवॉर्ड प्रदान करते हुए डिजिटल संचार के लिए नए मापदंड स्थापित करने के लिए पंजाब मंडी बोर्ड की सराहना की. वहीं मंडी बोर्ड के सचिव रवि भगत ने बताया कि पंजाब को लगभग सभी विभागों में ई-गवर्नेंस स्थापित करने के नवीन प्रयास करने के लिए जाना जाता है. पंजाब मंडी बोर्ड ने साल 2020 में कोविड-19 के दौरान ई-प्रोक्युरमेंट की विधि स्थापित करके यह नवीन पहल शुरू की थी.

उन्होंने कहा कि तब से लेकर अब तक बोर्ड की आईटी टीम ने हितधारकों की सुविधा के लिए कई ई-सेवाएं जैसे कि ऑनलाइन लाइसेंस, ऑनलाइन भुगतान, जे-फॉर्म का डिजीटाईजेशन, ऑनलाइन खरीद, पंजाब में आने वाली बाहरी राज्य की फसल की रिकॉर्डिंग के लिए वीटीएस ऐप, ई-नीलामी पोर्टल, ई-डाक पोर्टल और अन्य ई-सुविधाएं शुरू कीं. भगत ने कहा कि इन डिजिटल पहलों ने न केवल स्टाफ और लॉजिस्टिक्स खर्चों को बचाया है बल्कि कामकाज में पारदर्शिता और कुशलता को सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ हितधारकों की सुविधा के लिए ई-लाइसेंस, ई-पास, समर्पित गेटवे की सुविधा भी दी है.

सचिव मंडी बोर्ड ने बताया कि इससे लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा डेढ़ महीने से घटकर 1 सप्ताह करने में भी मदद मिली है. पंजाब मंडी बोर्ड ने विशेष एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस) पर ध्यान केंद्रित किया है, जिससे उपभोक्ता एक ही जगह एकत्रित किए डेटा तक पहुंच सकते हैं. भगत ने कहा कि यह गर्व और संतुष्टी की बात है कि पंजाब मंडी बोर्ड ने मोस्ट इनोवेटिव सिटिजन ऐंगेजमैंट थ्रू टैक्नॉलॉजी श्रेणी का अवॉर्ड हासिल किया है.

राज्य के किसानों को व्‍हाट्सएप और डिजी-लॉकर के द्वारा जे-फॉर्म को डिजीटाईज करने के विचार से बहुत लाभ हो रहा है. नागरिक अलग-अलग सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ लेने के लिए इस डिजिटल रसीद का प्रयोग आमदनी के सबूत के तौर पर कर सकते हैं. जे-फॉर्म की यह डिजिटल रसीद न केवल किसानों के लिए लाभकारी है, बल्कि अलग- अलग सरकारी सब्सिडियों में डुप्लिकेट होल्डरों को हटाने में सरकार की भी मदद करती है. उन्होंने आगे कहा कि किसानों के इस अनूठे आंकड़ों से न केवल पंजाब मंडी बोर्ड बल्कि अलग-अलग अन्य सरकारी विभागों को भी नागरिकों तक सब्सिडियां प्रदान करने में मदद की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top