भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. इनकी पूजा करने से सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं. जो भी व्यक्ति भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करता है. भगवान गणेश उसके सारे कष्ट हर लेते हैं और अपनी कृपा उस पर बनाए रखते हैं. 12 राशियों में 3 राशि हैं जिन पर भगवान गणेश की विशेष कृपा होती है.
हिंदू धर्म में सर्वप्रथम भगवान गणेश को पूजा जाता है. कोई भी शुभ काम हो सबसे पहले भगवान गणेश की ही पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करने पर वह काम जरूर सफल होता है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है और उनकी विशेष कृपा 12 राशियों (12 Zodiac Signs) में से तीन राशियों पर अधिक होती है. जिन तीन राशियों पर भगवान गणपति मेहरबान होते हैं उन राशि के जातकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. कौन सी 3 राशियां हैं जिन पर भगवान गणेश की विशेष कृपा होती है इसके बारे में हमें बता रहे हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
मेष राशि
जिन लोगों की राशि मेष होती है उन लोगों के ऊपर भगवान गणेश की विशेष कृपा होती है.
मेष राशि के जातक हर काम में निपुण और बुद्धिमान होते हैं.
मेष राशि के जातकों पर भगवान गणेश की ऐसी कृपा रहती है कि उनके हर काम सफल होते हैं.
इसके अलावा मेष राशि के जातकों में आत्मविश्वास की कभी कमी नहीं होती.
मेष राशि के जातकों को नियमित रूप से भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना करना चाहिए.
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि के जातकों पर भगवान गणेश की विशेष कृपा होती है.
मिथुन राशि के जातकों का दिमाग बहुत तेज होता है.
मिथुन राशि के जातक पढ़ाई लिखाई में बहुत तेज होते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में इन्हें अधिक सफलता मिलती है.
मिथुन राशि के जातकों से जीत पाना बहुत मुश्किल होता है.
स्वभाव से काफी दयालु होते हैं मिथुन राशि के जातक.
इस राशि के जातकों को भगवान गणेश की रोज पूजा करना चाहिए.
मकर राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान गणेश मकर राशि पर बहुत मेहरबान होते हैं.
ये लोग कड़ी मेहनत करते हैं.
मकर राशि के जातकों पर आंख बंद करके विश्वास किया जा सकता है.
ये लोग शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम कमाते हैं.
इन्हें नियमित रूप से भगवान गणेश का ध्यान करना चाहिए.