Jamui Murder Case: नवनिर्वाचित मुखिया जयप्रकाश महतो की हत्या चुनावी रंजिश के कारण हुई थी. इस घटना के बाद मृतक मुखिया के पुत्र ने लछुआर थाना में केस दर्ज कराया गया था. उस केस में दो मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था, वहीं मुख्य आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था.
जमुई. अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया जयप्रकाश महतो हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त मोहम्मद सिकंदर मल्लिक को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड में एक साल से भी अधिक समय से फरार चल रहा यह अभियुक्त पटना में शरण लिया हुआ था. सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए उसकी गिरफ्तारी की. सादे लिबास में पटना पहुंची जमुई पुलिस ने नाटकीय ढंग से मुखिया हत्याकांड के अभियुक्त को गिरफ्तार किया. बता दें कि बीते साल 3 दिसंबर को नवनिर्वाचित मुखिया जयप्रकाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
गौरतलब है कि बीते साल 2021 के 3 दिसंबर को दरखा के नवनिर्वाचित मुखिया जयप्रकाश महतो पंचायत चुनाव में अपनी जीत के बाद ग्रामीणों से मुलाकात कर अपने घर लौट रहे थे. तभी देर शाम घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने बालडा मोड़ के पास अंधाधुंध फायरिंग करते हुए नवनिर्वाचित मुखिया को गोलियों से भून दिया था. इसके बाद मौके पर ही जयप्रकाश महतो की मौत हो गई थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर पुलिस पर हमला बोला था, जिसमें पुलिसकर्मी जवान भी घायल हुए थे.
जयप्रकाश महतो की हत्या चुनावी रंजिश के कारण हुई थी. इस घटना के बाद नवनिर्वाचित मुखिया के पुत्र सुचित कुमार मेहता के द्वारा लछुआर थाना में केस दर्ज कराया गया था. उस केस में दो मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं सिकंदर मल्लिक फरार चल रहा था.
जमुई एसपी शौर्य सुमन को इस बात की जानकारी मिली कि फरार सिकंदर पटना में शरण लिए हुए है. तब जमुई से गई पुलिस टीम ने सादे लिबास में उसे पटना के बेली रोड से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद जमुई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में अपराध करने वाले अपराधी कहीं भी छुपेंगे उनकी गिरफ्तारी जरूर होगी.