मध्य प्रदेश में शराब के नशे में धुत्त तीन युवकों ने शुक्रवार देर विशेष सशस्त्र बल के 28 वर्षीय एक जवान की रात पीट-पीटकर हत्या कर दी
दमोह: मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल (Madhya Pradesh Special Armed Forces ) के 28 वर्षीय एक जवान की शराब के नशे में धुत्त तीन युवकों ने शुक्रवार देर रात दमोह जिला पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह वाकया शुक्रवार रात को तब हुआ जब ड्यूटी के दौरान एक एसएएफ (SAF) जवान खाना खा रहे थे, तभी बाहर ऑटो-रिक्शा में सवार शराब के नशे में धुत्त तीन युवक गाली-गलौज कर रहे थे.
ये भी पढ़ें– UP News Today: गाजियाबाद में बैंक्विट हॉल में लगी भीषण आग, जमकर पूरा राख
एसएएफ जवान ने जब इन तीनों को रोका तो उन्होंने तुरंत उसके सिर पर पत्थर और लाठी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल गए. घायल एसएएफ जवान को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कसाई मंडी में स्थित पुलिस चौकी में तैनात 10वीं बटालियन के एसएएफ जवान सुरेंद्र सिंह (28) शुक्रवार रात ड्यूटी के दौरान खाना खा रहे थे, तभी बाहर से किसी के चिल्लाने की आवाज आई.
एएसपी के मुताबिक, एसएएफ जवान ने बाहर जाकर देखा तो ऑटो-रिक्शा में सवार शराब के नशे में धुत्त तीन युवक गाली-गलौज कर रहे थे. उन्होंने बताया कि एसएएफ जवान ने जब इन तीनों को रोका तो उन्होंने तुरंत उसके सिर पर पत्थर और लाठी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा.
सिंह ने बताया कि सुरेंद्र को घायल देख पुलिस चौकी के अंदर मौजूद अन्य आरक्षक बाहर आए और उन्हें इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एएसपी ने कहा कि मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. एसएएफ जवान सुरेंद्र पर हमला करने के बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए और उनकी तलाश की जा रही है. ( INPUT: BHASHA)