All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

होंडा ने दिखाई अपनी नई SUV की तस्वीर, बताया कब होगी लॉन्च

होंडा की तरफ से जारी किए गए टीजर के मुताबिक उसकी SUV गर्मी में लॉन्च हो सकती है. काफी हद तक संभावना है कि होंडा…

होंडा ने तमाम तरह की कयासबाजियों को एक टीजर के जरिए विराम लगा दिया. इसके साथ ही ये साफ हो गया कि होंडा जल्द ही एक SUV लॉन्च करेगी. Honda अपनी नई एसयूवी कार का आज ऑफिसियल टीजर भी जारी कर दिया. दरअसल कल होंडा ने एक ट्वीट पोस्ट किया था जिसमें आज यानी 9 जनवरी को कुछ अपडेट देने की बात कही थी. इसके बाद से चर्चा होने लगी थी कि होंडा कुछ तो नया करने वाली है लेकिन पक्के तौर पर किसी को नहीं पता था कि होंडा क्या करने वाली है.

ये भी पढ़ें- थार की सवारी करने का सपना होगा पूरा, मात्र 9.99 लाख रुपये में लॉन्च हुई 2023 Mahindra Thar

अब उन कयासबाजियों पर बात करने का कोई मतलब भी नहीं है क्योंकि होंडा ने अपनी अपकमिंग SUV की टीजर इमेज भी ट्वीट कर दी है. ये बात भी साफ है कि होंडा कि ये नई एसयूवी सिर्फ पेट्रोल या फिर हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आएगी. लेकिन डीजल इंजन वाला मॉडल तो बिल्कुल भी नहीं आएगा.

होंडा की तरफ से जारी किए गए टीजर के मुताबिक उसकी SUV गर्मी में लॉन्च हो सकती है. काफी हद तक संभावना है कि होंडा अप्रैल में अपनी अपकमिंग एसयूवी को लॉन्च करे. क्योंकि 1 अप्रैल से BS6 का स्टेज-2 एमिशन नॉर्म्स लागू होगा. इस नियम के लागू होने के साथ ही कंपनियां BS6 स्टेज-1 पर आधारित मौजूदा कारों की बिक्री नहीं कर सकेंगी और उन कारों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-FD पर ब्याज की ‘महाराजा’ है PNB की ये स्कीम, मिल रहा जबरदस्त रिटर्न!

हालांकि अभी यह क्लियर नहीं है कि होंडा कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करेगी या फिर मिड साइज SUV कार लॉन्च करेगी लेकिन तस्वीर देखने से कार काफी बड़े साइज की दिख रही है. इससे अंदाजा लग रहा है कि होंडा मिड साइज SUV लॉन्च करेगी.

नई Honda SUV से कंपनी Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, VW Taigun, Skoda Kushaq और MG Astor जैसी कारों से टक्कर देगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top