भारत और ऑस्ट्रेलिया 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत करेंगे. ऑस्ट्रेलिया बीते 19 साल से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. उसे इस बार ऐसा करने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें– IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारे तो जाएगी रोहित की कप्तानी? सामने आया ये बड़ा अपडेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया इस गुरुवार से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत करेंगे. इस बार ऑस्ट्रेलिया भारत की मेजबानी में यह सीरीज खेलने आई है. लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर मजे लिए हैं. उसने साल 2020 में भारत के सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट करने की यादें ताजा करते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने की याद दिलाई है. इस पर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी ऑस्ट्रेलिया को आईना दिखाने में देर नहीं लगाई.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने अपने टि्वटर हैंडल पर साल 2020 में खेले गए एडिलेड टेस्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हेजलवुड और पैट कमिंस की धारदार गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाती दिख रही है. यह क्लिप भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे की है, जब टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत को इस टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था.
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में भारत का यह सबसे कम स्कोर भी था. हालांकि इस सीरीज में तब ऑस्ट्रेलिया के लिए यही एक मौका था, जिस पर वह खुश हो सकती है. क्योंकि इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए कंगारू टीम को उसके घर में ही 2-1 से मात देकर लगातार दो टेस्ट सीरीज हराने का कारनामा किया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गुरुवार से शुरू हो रही है.’ इसके साथ ही उसने हैरानी दिखाने वाला इमोजी भी शेयर किया है.
ये भी पढ़ें– पांच साल से पहले करेंगे EPF खाते से निकासी तो देना होगा टैक्स, FY24 में ITR फाइल करने से पहले जानें क्या है नया नियम
इसका जवाब देने में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी देर नहीं लगाई. उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को रिप्लाई देते हुए यह पूछा, ‘और इस सीरीज की स्कोरलाइन क्या थी?’ बस पूछ रहा हूं. उन्होंने जस्ट आस्किंग हैशटैग के साथ यह बात लिखी.
ये भी पढ़ें– इधर कुआं, उधर खाई, ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा भारत के सिर पर आफत बन आई, एक फैसले पर टिकी सीरीज
बात दें ऑस्ट्रेलिया साल 2017 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार यहां सीरीज पर कब्जा कर स्वदेश लौटना चाहती है. वह भारत को बीते 19 साल से टेस्ट सीरीज में उसके घर में मात नहीं दे पाई है. इसके अलावा भारत ने लगातार दो बार उसे उसके घर में मात दी है, जिसका बदला ऑस्ट्रेलिया यहां लेना चाहता है. लेकिन भारतीय परिस्थितियों में भारत को मात देना उसके लिए आसान नहीं होगा.