दिल्ली के भोगल इलाके में मौजूद शिव मंदिर में 23 और 24 फरवरी की रात चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया. चोरों ने मंदिर में भगवान की मूर्तियों पर लगे सभी जेवरात चोरी कर लिए. शिवलिंग के ऊपर लगे चांदी के छत्र को भी चोर अपने साथ ले गए. जानकारी के मुताबिक चोरों ने करीब 15 से 20 लाख रुपए के मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मंदिर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों का कोई सुराग मिल सके.
ये भी पढ़ें-:HDFC के बाद ICICI बैंक ने दी खुशखबरी, FD पर बढ़ाया ब्याज.. ग्राहकों की बल्ले-बल्ले
दिल्ली पुलिस मंदिर के अंदर लगे कैमरों की भी जांच कर रही है, हालांकि मंदिर में निर्माण कार्य की वजह से कैमरों की वायरिंग चेंज की जा रही थी इस वजह से मंदिर के अंदर लगे कैमरे फिलहाल काम नहीं कर रहे थे. यही वजह है कि पुलिस मंदिर के आसपास के कैमरे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-:कृषि बजट नौ साल में 5 गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ: पीएम मोदी
मंदिर कमेटी के मुताबिक चोर मंदिर से सात चांदी के मुकुट एक त्रिशूल और इसके अलावा शिवालय के ऊपर लगा बड़ा चांदी का छत्र भी उखाड़ कर ले गए. चोरों ने मंदिर में घुसने के लिए तालों को कटर से काटा, फिर अंदर घुसे.
ये भी पढ़ें-:IRCTC: इस टूर पैकेज से करिये वैष्णो देवी के दर्शन, जानिये डिटेल
बीते दिनों राजस्थान के जयपुर में एक मंदिर में चोरी की अजीबोगरीब घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. यहां एक शातिर चोर पहले भक्त बनकर देव नारायण मंदिर में प्रवेश करता है और शीश झुकाकर माफी मांगकर चोरी की घटना को अंजाम देता है. मंदिर में चोरी कर आरोपी वहीं से गायब हो जाता है. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. चोर मौका देखकर 3 किलो वजनी चांदी का छत्र चुराकर फरार हो गया. इस चोरी में एक महिला भी शामिल थी, जो मंदिर के बाहर खड़ी निगरानी कर रही थी. चोरी हुए छत्र की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है.