Satish Kaushik Death Today: बॉलीवुड अभिनेता और जाने-माने डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का निधन हो गया है. होली के अगले ही दिन अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने 67 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. सतीश कौशिक के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. कई सेलेब्स को गहरा झटका लगा है. वहीं कुछ को अब भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि वह इस दुनिया में नहीं रहे.
मुंबईः बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशक का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. सतीश कौशिक के जिगरी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher On Satish Kaushik Death) ने उनके निधन की जानकारी फैंस को दी और इस खबर के बाद अभिनेता के फैंस और सेलेब्स शोक में डूब गए हैं. जानकारी मिलने के बाद कई सेलेब्स ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी. कई ने सोशल मीडिया पर भी अभिनेता को याद किया और उनके यूं अचानक इस दुनिया से चले जाने पर शोक व्यक्त किया. अनुपम खेर से लेकर कंगना रनौत तक ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
ये भी पढ़ें– Tu Jhoothi Main Makkaar: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म हुई लीक, मुफ्त में डाउनलोड हो रही फिल्म
अनुपम खेर ने अपने दिवंगत जिगरी दोस्त के निधन पर साथ में एक तस्वीर शेयर की और ट्वीट किया- ‘जानता हूं “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! सतीश आपके बिना जिंदगी अब कभी भी पहले जैसी नहीं रहेगी! ओम् शांति! ‘
![Anupam Kher Tweet about Satish Kaushik Demise](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/03/Anupam-Kher-Tweet-about-Satish-Kaushik-Demise.jpg)
कंगना रनौत ने भी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने दिवंगत अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा- ‘इस भयानक खबर से नींद खुली. वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था. उनकी कमी हमेशा खलेगी. ओम शांति.’
ये भी पढ़ें– शाहरुख के फैंस के लिए खुशखबरी! बॉक्स ऑफिस पर फिर धमाका करेंगे किंग खान, इस बड़ी फिल्म में हुई एंट्री
![](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-09-at-8.40.22-AM-1.jpeg)
![](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-09-at-8.41.57-AM.jpeg)
सतीश कौशिक के निधन पर मधुर भंडारकर शॉक्ड हैं. उन्होंने अभिनेता के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मैं अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन से बहुत स्तब्ध हूं, जो हमेशा जीवंत, ऊर्जावान और जीवन से भरपूर थे, उन्हें फिल्म बिरादरी और लाखों प्रशंसकों द्वारा बहुत याद किया जाएगा, उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ओम शांति.’
टीवी अभिनेता अनिरुद्ध दवे ने भी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘आज मेरे मेंटॉर, मुंबई का मेरा सपोर्ट सिस्टम चला गया. मेरे लिए मेरे पिता समान, मुझे प्यार करने वाले सतीश कौशिक मैं आपको हमेशा याद करूंगा. ओम शांति सतीश कौशिक सर. आपकी आत्मा को शांति मिले.’
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)