Royal Enfield: वित्तीय वर्ष 2022-23 में रॉयल एनफील्ड ने 8,34,895 यूनिट्स बेची हैं, जो कंपनी की किसी एक वित्त वर्ष में हुई अभी तक की सबसे ज्यादा बिक्री है. इससे पहले वित्त वर्ष 2022 में 6,02,268 यूनिट्स बेची थीं.
Royal Enfield Sales: वित्तीय वर्ष 2022-23 में रॉयल एनफील्ड ने 8,34,895 यूनिट्स बेची हैं, जो कंपनी की किसी एक वित्त वर्ष में हुई अभी तक की सबसे ज्यादा बिक्री है. इससे पहले वित्त वर्ष 2022 में 6,02,268 यूनिट्स बेची थीं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. बीते वित्तीय वर्ष के दौरान घरेलू बाजार में कंपनी ने 7,34,840 यूनिट्स बेची हैं, जो वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले 42 प्रतिशत की वृद्धि है. इसके अलावा कंपनी ने FY23 में 1 लाख यूनिट का निर्यात भी किया है.
ये भी पढ़ें– Eid Recipes 2023: चांद का दीदार करें इस लजीज ट्रेडिशनल डिश के साथ, खाकर Wah! Wah! कहेंगे सब
मार्च 2023 में कुल 72,235 रॉयल एनफील्ड बाइक बेची गईं, जिनमें घरेलू बाजार में 59,884 यूनिट और निर्यात की 12,351 यूनिट शामिल हैं. मार्च के दौरान इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 6.73 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की गई है. रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा कि कंपनी ने “बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में नई ऊंचाई हासिल की है.” बता दें कि कंपनी हंटर 350 को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, इसका बिक्री संख्या में बड़ा योगदान है.
FY2024 की बात करें तो चेन्नई स्थित बाइकमेकर के नए बिक्री रिकॉर्ड सेट करने की संभावना है क्योंकि इसने 350cc, 450cc और 650cc सेगमेंट में कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है. 350cc बाइक स्पेस में Royal Enfield नई-पीढ़ी की बुलेट 350 और शॉटगन 350 बॉबर लाने वाली है.
ये भी पढ़ें– Weather Update Today: गरज-चमक के साथ दिल्ली-एनसीआर में बारिश, जानें- आगे के लिए क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान?
नई आरई बुलेट 350 एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और बेहतर डिजाइन तथा नए इंजन के साथ आ आ सकती है. यह Meteor के 346cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग कर सकती है, जो 20.2bhp और 27Nm आउटपुट देता है.
RE ने हिमालयन 450, Scrambler 450, शॉटगन 650 और Scrambler 650 को लॉन्च करने की भी योजना बनाई है. Royal Enfield Himalayan 450 के 2023 में किसी समय लॉन्च होने की संभावना है.