All for Joomla All for Webmasters
टेक

Apple के होश उड़ाने आ रहा OnePlus का Tablet! सामने आई भारतीय कीमत; सुनकर झूम उठेंगे आप

Computers and Technology

OnePlus Pad भारत में बिक्री के लिए बिल्कुल तैयार है. बता दें, ब्रांड का यह पहला टैबलेट है. यह टैबलेट OPPO Pad 2 का रिब्रांडेड वर्जन है. कंपनी ने कई बाजारों में प्री-ऑर्डर लेना शुरू किया. लेकिन कीमत का खुलासा 25 अप्रैल को ही होगा.

OnePlus बहुत जल्द भारत में अपना लैबलेट लाने वाला है. फरवरी में कंपनी ने OnePlus 11 के साथ OnePlus Pad की घोषणा की थी. बता दें, ब्रांड का यह पहला टैबलेट है. यह टैबलेट OPPO Pad 2 का रिब्रांडेड वर्जन है. इसकी घोषणा के दो महीने से अधिक हो गए हैं लेकिन उत्पाद अभी तक बिक्री पर नहीं आया है. हाल ही में, कंपनी ने कई बाजारों में प्री-ऑर्डर लेना शुरू किया. लेकिन कीमत का खुलासा 25 अप्रैल को ही होगा.

ये भी पढ़ें–Aaj Ka Sone Ka Bhav, 16 April 2023 : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 62000 के करीब पहुंचे रेट, चांदी का भाव 77500 रु के पार

बता दें, OnePlus Pad की भारतीय कीमत की इत्तला पिछले हफ्ते ही दी गई थी. लीक्स में लीक्सटर्स ने अनुमान लगाया कि इसकी कीमत कितनी हो सकती है. ट्विटर यूजर @ROBIN_AYN_ ने फ्लिपकार्ट (अब हटा दिया गया) पर वनप्लस पैड की लिस्टिंग देखी. लिस्टिंग हटने से पहले वो स्क्रीनशॉट लेने में कामयाब रहा.

OnePlus Pad की कीमत कितनी हो सकती है

OnePlus Pad 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये हो सकती है. जबकि, 12GB + 256GB वर्जन की कीमत 39,999 रुपये हो सकती है. इसे अकेले हेलो ग्रीन कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा. अगर ये कीमतें सही हैं, तो वनप्लस पैड भारत में iPad 10th Gen और iPad Air 5th Gen से ज्यादा किफायती होगा. Android के मामले में भी यह Galaxy Tab S8 और Lenovo Tab P11 Pro Gen 2 से सस्ता होगा.

ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें

OnePlus Pad Specifications

OnePlus Pad डॉल्बी विजन समर्थन के साथ 11.6 इंच 10-बिट 144 हर्ट्ज डिस्प्ले (एलसीडी) के आसपास बनाया गया है. यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट द्वारा संचालित है और 9,510mAh की बैटरी से ऊर्जा प्राप्त करता है. टैबलेट में क्वाड स्टीरियो स्पीकर हैं लेकिन इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है. इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top