Petrol Diesel Price Today : ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की खरीद की गिरने से इसकी कीमतों पर भी दबाव दिख रहा है. यही कारण है कि पिछले दो दिनों में ही ब्रेंट क्रूड 4 डॉलर प्रति बैरल से भी सस्ता हो गया है. आज सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कई शहरों में बदलाव दिख रहा है.’
ये भी पढ़ें– Pan Card: पैन-आधार को लेकर ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो सकती हैं मुश्किलें
नई दिल्ली. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार नरमी जारी है और पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड 2 डॉलर और सस्ता हुआ है. दो दिनों के भीतर इसकी कीमतों में 4 डॉलर प्रति बैरल की नरमी आ चुकी है. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी बदलाव दिख रहा है. आज NCR के कई शहरों में भाव बदल गए हैं.
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) जिले में आज सुबह पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये लीटर हो गया है. यहां डीजल आज 26 पैसे गिरकर 89.82 रुपये लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में आज पेट्रोल 32 पैसे महंगा हुआ और 96.58 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 30 पैसे चढ़कर 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें– Infosys के शेयर 10 फीसदी टूटे-लोअर सर्किट लगा, एक साल में सबसे कम भाव, खराब तिमाही नतीजों का परिणाम
कच्चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में बड़ी गिरावट दिख रही है. ब्रेंट क्रूड करीब 2 डॉलर टूटकर 80.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी ग्लोबल मार्केट में गिरावट के साथ 77.29 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें– Weekly Horoscope (17-23 April): आपके लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ
इन शहरों में बदल गए रेट
– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें– Akshaya Tritiya 2023: वाह आ गई अच्छी खबर, इस अक्षय तृतीया पर फ्री में मिल रहा सोना, इस तरह उठाएं फायदा
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.