NEET UG 2023 Admit Card: एनटीए द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, नीट यूजी 2023 एडमिट कार्ड परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले जारी किए जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें–Bihar: पटना में लगे ‘अतीक अहमद अमर रहे’ और ‘मोदी-योगी मुर्दाबाद’ के नारे, जुमे की नमाज के बाद हुई नारेबाजी
NEET UG 2023 Record: इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG के लिए रिकॉर्ड 20.87 लाख रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं, जिनमें लगभग 12 लाख महिला उम्मीदवार शामिल हैं. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है, जिसके बाद CUET-UG है. रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों के मुताबिक, 20.87 लाख उम्मीदवारों ने जरूरी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जो पिछले साल की तुलना में 2.57 लाख ज्यादा है.
जेंडर गेप भी 11.8 लाख महिला उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन के साथ दो लाख के आंकड़े को पार कर गया, जो पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में 2.8 लाख ज्यादा है. पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 9.02 लाख है. ज्यादातर रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र से हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश का स्थान है.
ये भी पढ़ें– How to Get Easy Loan: क्रेडिट स्कोर कम होने पर कर्ज लेना हो सकता है मुश्किल, लोन पाने के ये हैं आसान तरीके
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2023 परीक्षा के माध्यम को लेकर नोटिस जारी किया. सार्वजनिक सूचना के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए अंग्रेजी भाषा का विकल्प चुना है, उन्हें केवल अंग्रेजी में क्वेश्चन बुकलेट दी जाएगी, जबकि हिंदी या क्षेत्रीय भाषाओं का चयन करने वाले उम्मीदवारों को द्विभाषी परीक्षा पुस्तिका प्रदान की जाएगी, जिसमें एक भाषा अंग्रेजी होगी.
परीक्षा 7 मई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा शहर सूचना पर्ची एनटीए द्वारा जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है. एनटीए द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, नीट यूजी 2023 एडमिट कार्ड परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले जारी किए जाने की उम्मीद है. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षा 499 से अधिक शहरों में आयोजित की जाएगी. नीट यूजी 2023 के पेपर में सवाल कक्षा 11 और कक्षा 12 के सिलेबस के अनुसार तैयार किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब
नीट-यूजी बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस), और बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा है.