All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

सिर्फ 500 रुपये बचाकर आप बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे?

नई दिल्ली : वेतनभोगी लोगों (Salaried Person) के पास हर महीने एक तय सैलरी (Salary) आती है। महीना खत्म होते-होते इसमें से कुछ ही बच पाता है। यह चक्र यूं ही चलता रहता है। ऐसे में बड़ा फंड तैयार करने का एक ही तरीका है। रोज या हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करना और उसे किसी अच्छे निवेश विकल्प में निवेश कर देना। इस तरह आप एक बड़ा कॉर्पस तैयार कर सकते हैं। अगर आप रोज 500 रुपये बचाएं तो आप 15 साल में करोड़पति (Crorepati) भी बन सकते हैं। आप अपनी बचत को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इन्वेस्ट करके ऐसा कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश करना काफी आसान है। यहां आप SIP के जरिए थोड़ा-थोड़ा पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आपका गोल करोड़पति बनना है तो 15*15*15 का नियम आपकी इसमें मदद करेगा। इस रूल से आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं।

ये भी पढ़ेंभारत में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आए, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या घटकर 27,212 हुई

क्या है 15*15*15 का रूल?

15*15*15 का रूल लंबी अवधि में एक करोड़ रुपये का कॉर्पस जमा करने में मदद करता है। इस रूल के अनुसार, अगर किसी 15% रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम में 15 साल के लिए हर महीने 15,000 रुपये इन्वेस्ट करते हैं, तो उससे एक करोड़ का कॉर्पस (Corpus of ₹1 crore) तैयार हो जाएगा। इसमें आपको कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) का फायदा मिलता है। हर महीने 15 हजार रुपये को आप हर दिन 500 रुपये के हिसाब से भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Driving License Renewal: ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता खत्म होने पर रिन्यू कराना होता है जरूरी, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

चक्रवृद्धि ब्याज से तेजी से बढ़ती है रकम

चक्रवृद्धि मूल रूप से कमाए ब्याज के साथ-साथ संचित ब्याज पर आपके निवेश में वृद्धि होती है। हर बार जब आप अपने मूलधन पर ब्याज कमाते हैं, तो यह आपके मूलधन में जुड़ जाता है। ऐसे में अगली बार आप बढ़े हुए मूलधन पर ब्याज कमाते हैं। धीरे-धीरे आपका ब्याज काफी बढ़ जाता है। आप 15 वर्षों के लिए 15% सालाना ब्याज दर पर हर महीने 15,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो उस अवधि के आखिर में आपको मिलने होने वाली कुल राशि 1,00,27,601 रुपये होगी। इस दौरान आपने कुल 27 लाख रुपये निवेश किये होंगे और ब्याज के रूप में आपको 73 लाख रुपये मिलेंगे।

ये भी पढ़ें– Rupay Credit Card पेश करेगा Kiwi, लाइफ टाइम फ्री होगा कार्ड, स्कैन एंड पे पर मिलेगा 1% कैशबैक

लॉन्ग टर्म में मिलता है ज्यादा रिटर्न

स्टॉक मार्केट काफी उतार-चढ़ाव वाले होते हैं। इसलिए यहां सालाना 15% रिटर्न पाना आसान नहीं होता। हालांकि, लॉन्ग टर्म में 15% का सालाना रिटर्न पाया जा सकता है। इतिहास बताता है कि जबरदस्त मंदी के बावजूद स्टॉक मार्केट में लॉन्ग टर्म में हमेशा रिकवरी देखने को मिलती है। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश करके आप इसका फायदा उठा सकते हैं। वहीं चक्रवृद्धि ब्याज के चलते मार्केट में मंदी या बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति में कुल रिटर्न के औसत को बढ़ाने में मदद करती है।

ये भी पढ़ें– DA Hike Demand: सरकारी कर्मचार‍ियों को झटका! सरकार का DA बढ़ाने से इंकार, कर्मचार‍ियों ने क‍िया यह काम

30 साल तक रुके तो पाएंगे 10.38 करोड़ रुपये

15 साल निवेश करने के बाद आप अगले 15 वर्षों के लिए और निवेश करते हैं, तो आपका फंड काफी बड़ा हो जाएगा। आप 30 साल के लिए 15,000 रुपये महीना 15 फीसदी सालाना ब्याज पर निवेश करते हैं, तो आप 10.38 करोड़ रुपये का फंड बना लेंगे। इस कॉर्पस में आपका निवेश सिर्फ 54 लाख रुपये होगा। वहीं, आप 9.8 करोड़ रुपये से ज्यादा का ब्याज कमा लेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top