नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने वाले संगठन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ट्वीट कर Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट के लिए मान्य दस्तावेजों की लिस्ट शेयर की है। UIDAI ने कहा है कि ‘एड्रेस प्रुफ एक ऐसा डॉक्युमेंट होता है, जिसमें आपके नाम के साथ आपका पूरा एड्रेस दर्ज होता है। Aadhaar रजिस्ट्रेशन और अपडेशन के लिए UIDAI द्वारा एक्सेप्ट किए जाने वाले डॉक्युमेंट्स की पूरी लिस्ट देखने के लिए दिए गए लिंक (https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf) पर क्लिक कीजिए।’
ये डॉक्युमेंट्स हैं मान्य
1. पासपोर्ट
2. बैंक स्टेटमेंट/ पासबुक
3. पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/ पासबुक
4. राशन कार्ड
5. वोटर आईडी कार्ड
6. ड्राइविंग लाइसेंस
7. सरकारी फोटो आईडी कार्ड्स/ पीएसयू द्वारा जारी सर्विस फोटो आईडी कार्ड
8. बिजली का बिल (तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं)
9. पानी का बिल (अधिकतम तीन माह पुराना)
10. टेलिफोन लैंडलाइन बिल (अधिकतम तीन माह पुराना)
11. प्रोपर्टी टैक्स रिसीट (एक साल से ज्यादा पुराना नहीं)
12. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन माह से ज्यादा पहले का नहीं)
13. इंश्योरेंस पॉलिसी
14. बैंक के लेटरहेड पर लिखा हस्ताक्षरित पत्र (फोटो सहित)
15. रजिस्टर्ड कंपनी के लेटरहेड पर फोटो सहित हस्ताक्षिरत पत्र
16. मनरेगा जॉब कार्ड
17. हथियार का लाइसेंस
18. पेंशनर कार्ड
19. फ्रीडम फाइटर कार्ड
20. किसान पासबुक
21. CGHC/ ECHS Card
ऑनलाइन एड्रेस अपडेट कराने का तरीका:
1. अपने ब्राउजर में सबसे पहले आधार के सेल्फ अपडेट पोर्टल का लिंक (ssup.uidai.gov.in/ssup) ओपन करें।
2. अब ‘Proceed to Update Aadhaar’ के लिंक पर क्लिक करें।
3. 12 अंक की अपनी आधार संख्या डालिए।
4. कैप्चा कोड की मदद से आधार डिटेल्स को वेरिफाई करें।
5. अब आधार के साथ लिंक अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
6. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालें।
7. इसके बाद अपना नया एड्रेस टाइप कीजिए।
8. अब मान्य दस्तावेजों में से किसी एक प्रुफ को अपलोड करें।
Aadhaar इन चीजों के लिए है जरूरी
आप अगर पीएम आवास योजना का बेनिफिट हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Aadhaar Card की जरूरत होती है। इतना ही नहीं अगर आप पीएम किसान योजना का बेनिफिट हासिल करना चाहते हैं तो भी आपको इस स्कीम का लाभ मिल जाता है। इनके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने, नया सिम कार्ड लेने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए Aadhaar Card की जरूरत पड़ती है।