All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Jeep ने किया Grand Cherokees की लगभग 90 हजार कारों को रिकॉल, आई ये तकनीकी खराबी

तकनीकी खराबी के चलते 2022-2023 ग्रैंड चेरोकी और 2021-2023 ग्रैंड चेरोकी एल को रिकॉल किया जाएगा। रिकॉल अभियान ने यूएस में ग्रैंड चेरोकी और ग्रैंड चेरोकी एल मॉडल की कुल 89372 इकाइयों को प्रभावित किया है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Jeep नेअब इसकी कीमत 78.50 लाख रुपये के बजाय 79.50 लाख रुपये से शुरू होती है (दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं)। इस कार का मुकाबला ऑडी क्यू 7, मर्सिडीज-बेंज जीएलई, रेंज रोवर वेलार से है। जिनको भी इसने कीमत में पीछे छोड़ दिया है। जीप ग्रैंड चेरोकी डिजाइन में पुराने मॉडल से काफी अलग दिखती है। और Grand Cherokee L SUV में आई टेक्निकल समस्या के कारण लगभग 90 हजार गाड़ियों को रिकॉल करने का फैसला लिया है। कहीं इस रिकॉल में आपकी गाड़ी तो शामिल नहीं। आइये जानते हैं किस वजह से कंपनी कर रही रिकॉल और कब से कब तक की बिकी हुई गाड़ियां इससे इफेक्टेड है।

ये भी पढ़ें– रुपये की सुनाई दे रही धनक, ग्‍लोबल ट्रेड में कैसे मजबूत हो रही इंडियन करेंसी 

इस वजह से रिकॉल का लिया गया फैसला

इन दोनों एसयूवी में संभावित रूप से स्टीयरिंग कॉलम में तकनीकी समस्या देखने को मिली है, जिसके चलते कंपनी ने इसे ठीक करने लिए रिकॉल करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें– FD Interest Rates: यह बैंक एफडी पर दे रहा 9.11% तक ब्याज, केवल ₹5,000 के डिपॉजिट पर ले सकेंगे लाभ

साल 2021 से लेकर 2023 तक की गाड़ियां रिकॉल में शामिल

एसयूवी कार निर्माण करने वाली कंपनी जीप का कहना है कि हम Grand Cherokee और Grand Cherokee L SUV की उन गाड़ियों को रिकॉल कर रहे हैं, जो साल 2021 से लेकर 2023 तक मैन्युफैक्चर हुई हैं। तकनीकी खराबी के चलते 2022-2023 ग्रैंड चेरोकी और 2021-2023 ग्रैंड चेरोकी एल को रिकॉल किया जाएगा। रिकॉल अभियान ने यूएस में ग्रैंड चेरोकी और ग्रैंड चेरोकी एल मॉडल की कुल 89,372 इकाइयों को प्रभावित किया है।

ये भी पढ़ें– Types of Loan: भारत में कितने तरह के मिलते हैं लोन, अप्लाई करने से पहले समझ लें पूरा हिसाब-किताब

Grand Cherokees कीमत

हाल ही में Grand Cherokees की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जिसके बाद इसकी कीमत 78.50 लाख रुपये के बजाय 79.50 लाख रुपये से शुरू होती है (दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं)। इस कार का मुकाबला ऑडी क्यू 7, मर्सिडीज-बेंज जीएलई, रेंज रोवर वेलार से है। जिनको भी इसने कीमत में पीछे छोड़ दिया है। जीप ग्रैंड चेरोकी डिजाइन में पुराने मॉडल से काफी अलग दिखती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top