केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया लाल किले से आज कैलाश खेर द्वारा लिखे गीत और एक फिल्म का शुभारंभ करेंगे.
Covid 19 Vaccination: देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू होने के 9 महीने बाद आज 100 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन लगाने के टास्क को भार सरकार पूरा कर लेगी. इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से काफी तैयारियां की गई हैं. 100 करोड़ वैक्सीन को सफलतापूर्वक लगाए जाने को लेकर सरकार द्वारा खास कार्यक्रम और योजनाएं बनाई गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया लाल किले से आज कैलाश खेर द्वारा लिखे गीत और एक फिल्म का शुभारंभ करेंगे. मंडाविया का कहना है कि देश वैक्सीन सेंचुरी बनाने के करीब है
मनसुख मंडाविया ने लोगों से अपील की है कि जिन्हें वैक्सीन लगवानी है वे तुरंत वैक्सीनेशन करवाकर देश एक इतिहास में स्वर्णिम योगदान दें. देश में 100 करोड़ वैक्सीन डोज दिए जाने के एवज में इसकी घोषणा हवाई जहाज, जहाज, महानगरों और रेलवे स्टेशन पर करने की तैयारी है
सरकार लहराएगी सबसे बड़ा खादी तिरंगा
100 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कई खास तैयारियां कई गई है. आज देश में सबसे बड़ा खादी तिरंगा झंडा लाल किले से प्रदर्शित किए जाएगा. बता दें कि इसका वजन 1400 किग्रा हैं, यह 25 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है. बता दें कि महात्मा गांधी जयंती के दिन इस झंडे को भारतीय सेना द्वारा लेह में फहराया गया था. यह तिरंगा भारत में हाथ से निर्मित अबतक का सबसे बड़ा झंडा है.
अगला लक्ष्य क्या?
मनसुख मंडाविया ने पहले ही कहा था कि 100 करोड़ खुराक दिए जाने बाद हम मिशन मोड में जाएंगें और यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों ने अपनी पहली वैक्सीन की खुराक ली है या नहीं. अगर उन्होंने वैक्सीन की खुराक नहीं ली है तो उन्हें जल्द जल्द से जल्द पहला डोज लेने की अपील की जाएगी. सरकार के पोर्टल के मुताबिक रात 11 बजे तक देश में करीब 99.7 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. आज 100 करोड़ वैक्सीन के डोज के आंकड़े को देश पार कर लेगा.