जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को नया वॉट्सऐप कीबोर्ड मिलेगा. यहां पढ़ें डिटेल
इस महीने की शुरुआत में ये खबर आई थी कि WhatsApp नये कीबोर्ड पर काम कर रहा है. नया कीबोर्ड emoji बार के साथ आएगा. अब मेटा की इस कंपनी ने नये फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. हालांकि फिलहाल ये फीचर सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जा रहा है. WABteaInfo की रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने iOS और एंड्रॉयड के लिए इमोजी के साथ एक रीडिजाइन कीबोर्ड बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट करना शुरू किया है.
ये भी पढ़ें:- JioTag vs Apple Tag: फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानिए एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये दोनों डिवाइस
डाउनलोड करना पड़ेगा ये वर्जन
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार एंड्रॉयड यूजर्स या बीटा टेस्टर्स को वर्जन 2.23.12.19 और iOS यूजर्स को वर्जन 23.12.0.70 डाउनलोड करना पड़ेगा, वे तभी इसे यूज कर पाएंगे.
कैसे यूज कर पाएंगे फीचर
इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर को कीबोर्ड ऊपर की तरफ स्क्रॉल करना होगा. इसके अलावा GIF, स्टीकर और अवतार सेक्शन को रीलोकेट कर दिया गया है. अब वे ऊपर की तरफ दिखेंगे.
फिलहाल ये फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Premi Premika Video: प्रेमिका संग स्टंट करने लगा प्रेमी, पड़ी ऐसी टक्कर बेचारी उठ ही ना पाई | वीडियो
WhatsApp ने सेक्योरिटी सेंटर रोलआउट किया
WhatsApp ने हाल ही में ग्लोबल सेक्योरिटी सेंटर फीचर जारी किया है. ये सेंटर यूजर्स की सेफ्टी का ध्यान रखेगा. सेफ्टी सेंटर यूजर्स अनचाहे कॉन्टैक्ट या spam मैसेज से बचने में मदद करेगा. सेक्योरिटी सेंटर की सेवा अंग्रेजी के अलावा 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें हिन्दी के अलावा पंजाबी, तमिल और तेलगु भी शामिल है.