Ghaziabad Accident: गाजियाबाद मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भी बड़ा हादसा हो गया है. यहां हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
Ghaziabad Accident: गाजियाबाद मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां स्कूल बस और टीयूवी 300 आपस में टकरा गए. हादसे में 6 लोगों दर्दनाक मौत हो गई. आठ साल के बच्चे का गंभीर परिस्थितियों में निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस बल मौके पर तैनात है. जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार के चलते दुर्घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक, मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था.
ये भी पढ़ें– World Cup : चार दशक बाद भी कपिल देव का रिकॉर्ड है अटूट, जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था ये कारनामा
सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद ग़ाज़ियाबाद में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.