All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Sachin-Seema Love Story: 10 हजार पाने वाला सचिन कैसे पालेगा चार बच्चे, सीमा हैदर ने बनाया परिवार चलाने का प्लान

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को अपने और बच्चों की गुजर-बसर का डर सताने लगा है…सचिन के पास कोई ऐसा रोजगार और काम धंधा नहीं है कि वह अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके…

Seema Haider: पबजी गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में रहने सचिन मीणा के संपर्क में आई पाकिस्तानी महिला को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं.सचिन के प्रेम में पड़कर नेपाल के रास्ते भारत आने वाली सीमा हैदर की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है. पिछले दिनों सीमा से पूछताछ की गई. पाक से आई सीमा हैदर ने सभी सोशल मीडिया पर अपनी आईडी बनाई है. लोगों से उसने अपील भी की है कि उसको सब्सक्राइब करें और उसका सपोर्ट करें. यानी कि सीमा भारत में रहना चाहती है और  पैसा कमा कर अपने पति सचिन के साथ खुशी-खुशी रहना चाहती है.

ये भी पढ़ें:– ITR Filling: इस साल इन व्यक्तियों को नहीं भरना होगा आईटीआर, आयकर विभाग ने दिया बड़ी राहत

पड़ोसी देश की लड़की से सचिन का इश्क
यूपी के रबूपुरा कस्बे में रहने वाले सचिन मीणा ने अपने सपने में कभी ये नहीं सोचा होगा कि पड़ोसी देश की रहने वाली लड़की के इश्क में गिरफ्तार हो जाएगा. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उसकी चर्चा होने लगेगी. 

सचिन का परिवार, पिता ने की थी दो शादियां
यूपी के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे के रहने वाले नेत्रपाल अपने परिवार के साथ रहता है. नेत्रपाल का परिवार का सबसे बड़ा बेटा सचिन मीणा है. सचिन के बाद एक छोटा भाई और एक बहन है. सचिन के पिता ने दो शादियां की थीं. पहली बीवी से सचिन और उसका छोटा भाई और बहन है. सचिन की परवरिश गांव में ही हुई और उसने गांव के स्कूल से ही 12वीं तक पढ़ाई की. सचिन को मोबाइल में पब्जी गेम खेलने का शौक था.

किराने की दुकान पर काम करता था सचिन
सचिन के पिता नेत्रपाल नोएडा में एक नर्सरी पर काम करते हैं. सचिन रबूपुरा कस्बे में ही हरिओम सिंघल किराने की दुकान में काम करता था. दुकान के मालिक के मुताबिक सचिन पिछले दो साल से उनकी दुकान पर काम करता है. सचिन को किराने की दुकान से नौकरी करने पर 10 हजार रुपये महीने मिलते थे. दुकानदार ने बताया कि सचिन ने मार्च के महीने में उत्तराखंड में स्थित पूर्णागिरि माता के दर्शन करने के लिए छुट्टी मांगी थी.सचिन करीब 10 दिन बाद वह लौटा. जब वह वापस आया तो उसकी हर तरफ चर्चा होने लगी थी.  सीमा हैदर को लेकर कई केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं. तो उधर सचिन मीणा का नाम अब सीमा सचिन हैदर के नाम से जाना जाने लगा. 

ये भी पढ़ें:- 7th Pay Commission, DA Hike: इन सरकारी कर्मचारियों पर बरसेगा पैसा! जनवरी से 42% महंगाई भत्ते का ऐलान; जानें कैसे मिलेगा 6 महीनों का एरियर 

सीमा हैदर और सचिन ने बनाया यूट्यूब चैनल
ऐसे में सीमा हैदर और सचिन ने यूट्यूब चैनल बनाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में सीमा हैदर खुद लोगों से कहती नजर आ रही है कि यदि आप लोग हमें सपोर्ट करेंगे तो हमें थोड़ा पैसा मिलेगा जिससे उनका गुजरा हो सकेगा. इस वीडियो में ये बात भी कही है कि उनके ऊपर केस चल रहा है. सीमा हैदर कर रही है कि उसके ऊपर जासूसी के आरोप लग रहे हैं. तरह-तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं. सीमा का कहना है कि यदि उसे भारत की नागरिकता मिल जाती है तो वह अपने चार बच्चों के साथ सचिन के साथ ही रहना चाहेगी. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से उसने अपने परिवार का पेट पालने की योजना बना ली है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top