All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Paytm से मंगवाएं टमाटर, देने पड़ेंगे बाजार से आधे पैसे, जान लें ऑर्डर करने का तरीका

Tomato Price- दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में में कई जगहों पर लोग पहले से ही मोबाइल वैन के जरिए सस्ते में टमाटर खरीद रहे हैं. अब सस्‍ते टमाटर ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें–:Petrol Diesel Prices : क्रूड के भाव में लगी आग, आज महंगा हुआ पेट्रोल, चेक करें अपने शहर का ताजा रेट

नई दिल्‍ली. देश में टमाटर की कीमतों (Tomato Price) में इस बार जबरदस्‍त उछाल आया है. कहीं-कहीं तो टमाटर का भाव 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा पहुंचा है. सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए कई शहरों में सस्ते भाव पर टमाटर मुहैया करा रही है. अब पेटीएम (Paytm) ने भी लोगों को घर बैठे सस्‍ते टमाटर खरीदने की सुविधा दी है. इसके लिए पेटीएम ने ओएनडीसी (ONDC) और एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है. पेटीएम की यह सुविधा फिलहाल दिल्‍ली-एनसीआर में ही उपलब्‍ध है.

केंद्र सरकार की ओर से सहकारी समितियां राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ यानी एनसीसीएफ और नेफेड पहले से ही दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ चुनिंदा शहरों में मोबाइल वैन के माध्यम से सस्ते भाव पर टमाटर बेच रही हैं. ओएनडीसी ने इसी सप्ताह से सस्ते भाव पर टमाटर की ऑनलाइन बिक्री शुरू की है. अब पेटीएम के ओएनडीसी से के साथ हाथ मिलाने से सस्‍ते टमाटर ऑनलाइन खरीदना और भी आसान हो गया है.

ये भी पढ़ें–:Income Tax Notice: 1 लाख टैक्सपेयर्स को मिला टैक्स नोटिस, कहीं आप भी तो ये गलती नहीं कर बैठे हैं?

टमाटर की कीमतें जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में उत्पादन कम होने से आम तौर पर बढ़ जाती हैं. हालांकि इस बार कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश से आपूर्ति में व्यवधान होने से इसकी कीमतें ज्यादा बढ़ गई हैं. यही वजह है कि सरकार को अब सब्सिडाइज रेट पर कई शहरों में टमाटर बेचने पड रहे हैं.

इस भाव मिलेगा टमाटर
पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL) ने दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर बेचने के लिए ओएनडीसी और एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है. 70 रुपये प्रति किलो के रियायती दर पर एक व्यक्ति को सिर्फ 2 किलो टमाटर खरीदने की सुविधा मिलेगी. आपको ऑर्डर करने के बाद अगले दिन डिलीवरी मिलेगी. अगर आज ऑर्डर करते हैं तो टमाटर आपके घर कल पहुंचेंगे. आप डायरेक्‍ट ओएनडीसी से भी टमाटर का ऑर्डर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें–:Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई तेजी, आज इतना महंगा हुआ गोल्ड, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

ऐसे करें ऑर्डर

  • सबसे पहले पेटीएम ऐप खोलें.
  • ONDC सर्च करें.
  • अब ONDC ग्रोसरी पर क्लिक करें.
  • आपको Tomato@70 लिखा दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  • अपना डिलीवरी पता दर्ज करें.
  • टमाटर का वजन चुनें.
  • अब पेमेंट मैथ्‍ड चुनें और भुगतान करें.
  • आपका ऑर्डर दर्ज हो जाएगा और आपको अगले दिन टमाटर मिल जाएंगे.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top