Gold Rate: भारतीयों के लिए सोना परंपरागत रूप से बचत का साधन रहा है. देश अपनी सोने की 90 फीसदी से ज्यादा मांग आयात से पूरी करता है और 2022 में करीब 706 टन सोना विदेशों से लाया गया. 2022 में सोने की विदेशी खरीद पर लगभग 36.6 बिलियन डॉलर खर्च किए गए. वहीं भारत में सोने के दाम अब प्रति 10 ग्राम 61 हजार रुपये के भी पार चले गए हैं. हालांकि अब भारतीय सस्ते दाम में भी सोना खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें– साल में सिर्फ 4 दिन काम, 1 करोड़ रुपये सैलरी, फिर भी अप्लाई नहीं कर रहे लोग, आखिर क्यों? क्या है वजह
टैक्स-फ्री सोना
भूटान ने फुएंतशोलिंग या थिम्पू जाने वाले भारतीयों को टैक्स-फ्री सोना खरीदने की अनुमति दी है. भूटान ने पर्यटकों को 20 ग्राम ड्यूटी-फ्री सोना खरीदने की अनुमति देना शुरू कर दिया है, जिसका उद्देश्य स्पष्ट रूप से उच्च श्रेणी के भारतीयों को हिमालयी देश में आकर्षित करना है. आधिकारिक तौर पर भूटान पर्यटन विभाग ने भूटान ड्यूटी-फ्री (बीडीएफ) के साथ साझेदारी में ड्यूटी-फ्री सोना उपलब्ध कराना शुरू कर दिया.
गोल्ड प्राइज
ये भी पढ़ें– UPI 123PAY: PNB ने लॉन्च किया IVR आधारित UPI सिस्टम, बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे पेमेंट
कई भारतीय सोना खरीदने के लिए दुबई जाते हैं क्योंकि वहां सोना अपेक्षाकृत सस्ता होता है. हालांकि अब भूटान से भी सोना खरीदा सकता है. भारतीयों को सस्ता गोल्ड देकर भूटान अपना पर्यटन से राजस्व बढ़ाने के साथ ही विदेशी मुद्रा भी अर्जित करने का प्रयास कर रहा है.
भूटान में अब भारतीय पर्यटक कुछ बुनियादी मानदंडों को पूरा करके ड्यूटी-फ्री दुकानों से 20 ग्राम सोना खरीद सकते हैं. फुएंतशोलिंग भूटान का सबसे बड़ा शहर है और यह बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के जयगांव की सीमा के पार स्थित है.
इन शर्तों को करना होगा पूरा
ये भी पढ़ें– इरादतन डिफॉल्ट करने वाले और फ्रॉडस्टर्स अब बैंक के साथ कर सकते हैं समझौता, RBI ने दी मंजूरी
वहीं अब भूटान में पर्यटकों को ड्यूटी-फ्री दुकानों से सोना खरीदने से पहले कुछ बुनियादी शर्तें निर्धारित की गई हैं. इन शर्तों के तहत पर्यटकों को एसडीएफ का भुगतान करना होगा और एक रसीद भी देनी होगी जो दर्शाती हो कि पर्यटन विभाग के जरिए प्रमाणित होटल में कम से कम एक रात बिताई गई है. इसके अलावा भुगतान अमेरिकी डॉलर में करना होगा. बता दें कि इन शर्तों को पूरा कर भूटान से 22 कैरेट 10 ग्राम सोना करीब 27 से 30 हजार रुपये के बीच की कीमत में खरीदा जा सकता है.