Sanjay Dutt, Amitabh Bachchan Jackie Shroff In This Comedy Film: अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त पहली बार साथ में एक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। यह तीनों अभिनेता कॉमेडी फिल्म ‘हंसमुख पिघल गया’ में साथ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस के तले बनाई गई है।
ये भी पढ़ें – जब राह चलती लड़की को सनी देओल ने छेड़ा तो घर तक पहुंचा भाई, यूं शांत हुआ था मामला
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘हंसमुख पिघल गया’ संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता का आठ साल पुराना प्रोजेक्ट है। लेकिन संजय दत्त पर हुई कानूनी कार्रवाई के चलते यह फिल्म पूरी नहीं हो पाई थी। लेकिन अब यह फिल्म पूरी होने वाली है और फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन में हैं। इस फिल्म के लिए जैकी श्रॉफ और अमिताभ बच्चन ने अपने हिस्से की डबिंग पूरी कर ली है। इसके अलावा संजय दत्त को अपने हिस्से की डबिंग अभी करना बाकी है। इस फिल्म को सेजल शाह द्वारा निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़ें – Jawan Advance Booking: शुरू हो गई शाहरुख खान की ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग, घंटो में तोड़े रिकॉर्ड्स
‘हंसमुख पिघल गया’ एक बहुत ही अलग प्रकार की कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में संजय दत्त, अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ पहली बार एक बहुत ही मजेदार प्रकार के रोल में नजर आयेंगे, जोकि उनकी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग होगा। इस फिल्म की स्टोरी मुंबई में सेटअप की गई है। इस फिल्म मे ये तीनों अभिनेता सिंगिंग और डांस करते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। उम्मीद है कि इस फिल्म को अगले साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जायेगा। इन तीनों अभिनेताओं को साथ में पहली बार एक कॉमेडी फिल्म में देखना काफी मजेदार अनुभव होगा।
ये भी पढ़ें – Jawan Trailer: एक्शन, ड्रामा…थ्रिल से भरपूर शाहरुख की ‘जवान’, भौकाल ही भौकाल
यह तीनों अभिनेताओं के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन साउथ की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ और टाइगर श्रॉफ की गणपत 1 में नजर आयेंगे, वे इन दोनों फिल्मों में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। । वहीं संजय दत्त भी साउथ की दो बड़ी फिल्मों-’लियो’ और ‘डबल स्मार्ट’ में विलेन की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे। इसके अलावा जैकी श्रॉफ फिल्म ‘बाप’ में नजर आयेंगे।
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)